चंद्रपुर. पिछले पखवाडे से हो रही नियमित बारिश के कारण तहसील के राष्ट्रीय, राज्य, जिला, तहसील एवं ग्रामीण मार्गों की अत्यंत दुर्दशा हो गई है. इसके चलते वाहन धारकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है.
यहां राजुरा, कोरपना, आदिलाबाद राष्ट्रीय महामार्ग, देवाडा, गडचांदूर, नांदा, वानोजा, वणी, गडचांदूर, पाटण, जिवती, कोरपना, कोडशी खु., वणी राज्य महामार्ग, गडचांदूर नगराला, जिवती, वनसडी, कवठाला फाटा, पौनी, इंजापुर, झुलबडी, बेलगांव, कन्हालगांव, सावलहिरा, येल्लापुर, कोरपना, कोडशी बु, कोरपना, धनकदेवी, जिवती, चनई खु. हातलोनी, येरगव्हाण, लोणी-पिपरी, मांगलहिरा, थिप्पा, आवारपुर, गाडेगांव, घुग्घुस आदि ग्रामीण मार्गपर बडे पैमानेपर जानलेवा गड्ढे निर्माण हो गए है. इसके चलते यहां रास्तों की मरम्मत करना अतयंत आवश्यक है.
प्रमुख होने से इस रास्ते पर सर्वाधिक वाहनों का परिवहन होता है. इसमें औद्योगिक और नियमित परिवहन का समावेश है. रास्ते पर गड्ढों के कारण नागरिकों को बैकपेन, कमरदर्द, समेत कई बीमारियों का सामना करना पड रहा है. इस ओर ध्यान देकर रास्तों को ठीक करने की मांग की जा रही है.