
कासंगोटटूवार पर भड़के नागरिक (सौजन्य-नवभारत)
Chandrapur News: भाजपा के महानगर जिलाध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद सुभाष कासंगोटटूवार की उस समय फजीहत हुई जब उन्हें अपने ही प्रभाग के नागरिको के गुस्से से रूबरू होना पड़ा और भूमिपूजन कार्यक्रम को रद्द करने की नौबत का सामना करना पड़ा।
दरअसल चंद्रपुर के तुकुम प्रभाग क्रमांक एक मे स्थित द्वारका नगरी में भाजपा जिलाध्यक्ष कासंगोटटूवार की ओर से विभिन्न विकास कामों के भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया था। इस समारोह के लिए कासंगोटटूवार जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, वहां उपस्थित प्रभाग वासियों ने कासंगोटटूवार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की, यह क्षुब्ध नागरिक अपने हाथों में निषेध के बैनर लिए हुए थे।
नागरिकों के इस आक्रामक रुख को देखकर कासंगोटटूवार हतप्रभ हुए। क्षुब्ध नागरिकों का कहना था कि, द्वारका नगरी को समीप से गुजर रहे नाले को आने वाली बाढ़ के चलते पिछले 14 वर्षों से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इस नाले का पानी बस्ती में आता है, जिससे बस्ती में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है।
उनका कहना है कि, इस नाले में बहकर आने वाले पानी की निकासी का जब तक कोई बंदोबस्त नहीं किया जाता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे और वार्ड में होने वाले किसी भी राजनीतिक कार्यक्रमों को होने नहीं देंगे। लोगों के इस आक्रोश को देखते हुए कासंगोटटूवार को यह भूमिपूजन कार्यक्रम अंततः रद्द करना पड़ा।
यह भी पढ़ें – काश रियाज ने ‘ना’ कह दिया होता…मौत के मातम से दहला यवतमाल, बेटियों का शव देख पिता ने छोड़ी दुनिया
इस नियोजित कार्यक्रम को स्थानीय विधायक किशोर जोरगेवार भी उपस्थित रहने वाले थे, वे कुछ देर बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे लेकिन उन्हें भी द्वारका नगरी के लोगों के असंतोष से रूबरू होना पड़ा, अंततः जोरगेवार ने वार्ड वासियों को नाले के पानी की निकासी की समस्या का हल निकालने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत करने का प्रयास किया।






