प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandrapur City News: चंद्रपुर के रामनगर पुलिस ने एक समाजसेविका की सहायता से मुक्ति कॉलोनी, मच्छीनाले के पास इंडस्ट्रीयल एरिया परिसर में स्थित एक मकान में चोरी छिपे चल रहे देहव्यवसाय के अड्डे का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी अमर शशीकांत द्विवेदी (31) व उसकी साथी एक महिला को हिरासत में लिया है। यह कार्यवाही 19 अगस्त को की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मकान में चोरी छिपे महिलाओं से देहव्यवसाय कराया जा रहा है।
एलसीबी के पुलिस निरीक्षक अमोल काचोरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संतोष निंभोरकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्वप्नील सुरेश वाढई नामक पंटर को ग्राहक बनाकर मकान में भेजा। पंटर द्वारा मोबाईल पर मिसकॉल देते ही पुलिस ने छापा मारकर देह व्यवसाय में लिप्त एक 31 वर्षीय महिला समेत मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक नकली ग्राहक के पहुंचने पर उसे आरोपी ने कुछ महिलाएं दिखाई, ग्राहक द्वारा एक महिला पसंद किए जाने पर उसे मकान के एक अन्य कमरे में भेजा गया। ग्राहक बने स्वप्निल वाढई ने अपने मोबाईल फोन से मिसकॉल कर पुलिस को इशारा कर दिया और पुलिस ने तुरंत छापा मारा। आरोपियों के पास से 12 हजार रुपये का मोबाइल, दो हजार रुपये नगद, कंडोम आदि बरामद हुआ है। आरोपी ग्राहक से दो हजार रुपए लेता था और आधे पैसे महिला को देता था।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर EC का बड़ा फैसला, 1 जुलाई 2025 की मतदाता सूची से होगा इलेक्शन
उक्त कार्यवाही को पुलिस कर्मी धनराज करकाडे, सुरेंद्र महतो, चेतन गज्जलवार, प्रफुल गारघाटे, सुमीत बरडे, विजयमाला वाघमारे, छाया निकोडे, निराशा तितरे, अर्पणा मानकर, उषा लेडांगे ने अंजाम दिया। इस छापे में कुछ समाजसेवी महिलाओं का पंचों के रूप में समावेश रहा।
चंद्रपुर के भद्रावती शहर स्थित यवतमाल अर्बन बैंक के एक कर्मचारी ने एक ठेका कर्मचारी महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी कर्मचारी का नाम किशोर क्षीरसागर(48) है। पीड़िता ठेका कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। आरोपी पीड़िता को बार-बार फोन करके परेशान कर रहा था। इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने भद्रावती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है।