Chandrapur Municipal Election:चंद्रपुर महानगरपालिका आम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Chandrapur Municipal Election 2026: चंद्रपुर शहर महानगरपालिका आम चुनाव 2025–26 के मद्देनज़र मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने, मतदान का महत्व समझाने तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से चंद्रपुर महानगरपालिका क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में (SVEEP) मतदान जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त आयुक्त चंदन पाटील ने दी।
बुधवार, 31 दिसंबर को मनपा के राणी हिराई सभागृह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त संदीप चिद्रावार, उपशिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) विशाल देशमुख, उपशिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) गणेश येरमे, मनपा प्रशासन अधिकारी सुनील आत्राम, नागेश नित तथा 73 विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन के अनुसार इस अभियान के अंतर्गत विविध उपक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अभियान के पहले दिन, 5 जनवरी 2026 को सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में “चंद्रपुर शहर महानगरपालिका आम चुनाव और मेरा कर्तव्य” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।6 जनवरी 2026 को “मनपा चंद्रपुर आम चुनाव 2025-26” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 7 जनवरी 2026 को विद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर चर्चासत्र, पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। 8 जनवरी 2026 को सभी शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
9 जनवरी 2026 को दोपहर 12.00 बजे गांधी चौक, चंद्रपुर में मनपा स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें विद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं के तीन विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे। 10 जनवरी 2026 को सुबह 8.00 से 9.00 बजे तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा अपने-अपने प्रभागों में विद्यार्थियों की मतदान जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी। उसी दिन सुबह 10.00 बजे पालक सभा आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी।
ये भी पढ़े:थाईलैंड भिक्खुणी संघ का अकोला में भव्य स्वागत, बुद्ध चतु परिसा भिक्खुणी व श्रामणेरी संघ की धम्मदेसना
अभियान के अंतिम चरण में, 12 जनवरी 2026 को सभी विद्यालयों में पत्रलेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थी अपने माता-पिता को मतदान करने का आग्रह करते हुए पत्र लिखेंगे। साथ ही विद्यार्थियों को मतदान जनजागरूकता की शपथ भी दिलाई जाएगी।मनपा प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस अभियान के माध्यम से भावी मतदाताओं के जरिए उनके परिवारों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और बड़े पैमाने पर मतदान के लिए जनजागरूकता का निर्माण होगा।