चंद्रपुर /माजरी: दिनांक 15.06.2023 को माजरी थानेदार अजीतसिंह देवरे, और अनिल बैठा को रात करीब 01.30 बजे पेट्रोलिंग के दौरान एक हाइवा एमएच 34 बीजी 1935 रेत ले जाते समय मिला. चालक लालाराम बिसेलाल निषाद,रा. नंदोरी द्वारा दिखाई गई रायल्टी रसीद पर शक होने पर तहसीलदार से जांच करने पर पता चला की फर्जी रायल्टी रसीद है. उक्त हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया. चालक नंदोरी निवासी लालाराम बिसेलाल निषाद मालिक मनोज चिंचोलकर वरोरा के खिलाफ अधिनियम की धारा 379,417,468,471,34 के अनुसार दिनांक 18.06.2023 को मामला दर्ज किया गया है.
दिनांक 19.06.2023 को थानेदार अजीत सिंह देवरे की सलाह पर पोहवा हरिदास चोपाने, नपोशी अनिल बैठा, पोशी गुरु शिंदे पेट्रोलिंग कर रहे थे प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 34 सीडी 2067 मांडवगोटा रेत घाट से रेत की तस्करी करते हुए मिले. वर्धा नदी पर यह बिना नंबर वाली ट्रॉली के साथ गौण खनिज रेत का परिवहन करते समय पाया गया, ट्रैक्टर, ट्रॉली और 1 ब्रोस की रेत के साथ कुल 6,05,000/- रुपये जब्त किए गए और ट्रैक्टर चालक जितेंद्र सुधाकर खामनकर मानगांव व मालिक महादेव लक्ष्मण खामकर रा.मणगाव दोनों पर आईपीसी की धारा 379, 34 उप-धारा 3/181 का मामला दर्ज किया गया है.
दिनांक 20.06.2023 को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर सपोनी अजीत सिंह देवरे, पोहवा बंडु मोहुरले एवं पोशी भाऊराव हेपट की भोर में पलासगांव फाटा के पास अवैध लाल रंग की महिन्द्रा सरपंच कंपनी के ट्रैक्टर एवं ट्रॉली से रेत की तस्करी की करते समय ट्रेक्टर क्रमांक एम एच 29 वी 5236 को पकड़ा गया और कुल 4,05,000 / – रुपये की ट्रेक्टरट्राली सहित जब्त की गई और चालक निंबाला गांव निवासी आशीष गणपत मडावी और मालक राजा नगर, वणी के आकिब अहमद पटेल पर दर्ज किया गया। माजरी थाना के पोहवा/हरिदास चोपना द्वारा आगे की जांच की जा रही है.