विधायक मेहता ने MBMC आयुक्त के साथ की बैठक
ठाणे: क्लस्टर डेवलपमेंट योजना के खिलाफ भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने फिर एकबार मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को इस योजना से पीड़ित सोसायटी पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल के साथ मेहता ने मीरा – भाईंदर मनपा आयुक्त व प्रशासक राधाबिनौद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।
विधायक मेहता ने अपने ज्ञापन में क्लस्टर डेवलपमेंट योजना से संबंधित 7 मुद्दों को उपस्थित करते हुए मनपा आयुक्त शर्मा से धोखादायक इमारत के पानी, बिजली आपूर्ति खंडित नहीं करने, उनके पुनर्विकास की अनुमति देने तथा क्लस्टर योजना में समाविष्ट किए गए 24 आरक्षण को रद्द करने की मांग की है।
कांग्रेस ने क्लस्टर योजना रद्द करने की मांग
मीरा – भाईंदर शहर में क्लस्टर योजना लागू करने के लिए मई 2023 में नोटिफिकेशन जारी की गई थी। उस समय भी मेहता ने इस योजना को शहर के हित में नहीं बताते हुए विरोध जताया था। मेहता ने मनपा आयुक्त को आगाह किया है कि यदि लोगों की यह ठोस मांगें नहीं मानी गईं तो लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और भाजपा उनके साथ होगी। हाल ही में मीरा – भाईंदर जिला कांग्रेस ने भी क्लस्टर योजना को रद्द करने की मांग की।
विधायक नरेंद्र मेहता ने आयुक्त व प्रशासक शर्मा को सौंपे ज्ञापन में इन 7 मुद्दों को उजागर किया है।