प्रकाश आंबेडकर (फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार 18 तारीख की शाम को थम जाएगा। इसके बाद 20 नवंबर को राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान होने के बाद 23 नवंबर को मतगणना होनी है। मतगणना के उपरांत आने वाले परिणाम और बननेवाली सरकार के स्वरूप को लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें अभी से लगा रहे हैं। इन सबके बीच वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने बड़ी घोषणा की है। अंबेडकर ने ऐलान किया है कि चुनाव नतीजों के बाद उनकी पार्टी सरकार का समर्थन करेगी।
विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले ही अंबेडकर ने घोषणा कर दी है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद वे सत्ता पक्ष के साथ जाएंगे। अकोला में मीडिया से बात करते हुए प्रकाश अंबेडकर ने उपरोक्त अहम बयान दिया है।
महाराष्ट्र ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले उन्होंने यह भविष्यवाणी भी की थी कि राज्य विधानसभा इस बार त्रिशंकु रहेगी। उन्होंने कहा, ”राज्य में मौजूदा राजनीति सिद्धांतविहीन है। मौजूदा हालात में कोई भी कहीं भी जा सकता है।” उन्होंने कहा कि इन हालातों में हमें लगता है कि सत्ता पक्ष के साथ जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव नतीजों के बाद महायुति और महाविकास आघाडी के विकल्प उनके लिए खुले हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इस दौरान प्रकाश अंबेडकर ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे लेकर बीजेपी पर हमला बोला। अंबेडकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ”क्योंकि विकास के मुद्दे नहीं हैं इसलिए बीजेपी धार्मिक तौर पर वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है।” इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी नहीं बख्शा और आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया जानबूझकर वंचितों की अनदेखी कर रहा है। फिलहाल अंबेडकर के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है।