(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bhandara Crime News: भंडारा जिले में अवैध शराब और जुआ अड्डों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी को नई प्रशासनिक सख्ती और राजनीतिक इच्छाशक्ति से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के निर्देश पर विभिन्न पुलिस थानों की टीमों ने जिलेभर में छापे मारकर अवैध धंधों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 17,550 रुपये मूल्य का माल जब्त किया है, जो प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति का संकेत है।
पुलिस के अनुसार, यह अभियान लंबे समय से चली आ रही शिकायतों और सामाजिक समस्याओं को देखते हुए चलाया गया। अवैध शराब और जुए के अड्डे न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा थे, बल्कि इनसे आम नागरिकों के जीवन में भी कई समस्याएं पैदा हो रही थीं। वर्तमान पुलिस नेतृत्व की यह पहल, आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप मानी जा रही है।
कार्रवाई के दौरान, भंडारा पुलिस ने इंदिरा गांधी वार्ड निवासी राजकपुर सुरेश बारसागडे (44) से 8 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की। इसी तरह, कारधा पुलिस ने दवडीपार के प्रकाश भांडारकर (35) से 10 लीटर, और जवाहर नगर पुलिस ने पिपरी निवासी रोहित चवरे (37) से 14 लीटर शराब जब्त की। साकोली, लाखनी और तुमसर पुलिस ने भी अपने-अपने इलाकों में छापेमारी कर अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा दफ्तर से फाइलों की चोरी! दो ठेकेदार हुए ब्लैकलिस्ट, मचा हड़कंप
इस प्रशासनिक सख्ती को सरकार की उस नई नीति से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। लोगों का मानना है कि यह कार्रवाई सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसका मकसद समाज को अवैध गतिविधियों से मुक्त करना है। इस कदम ने जनता के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास को बढ़ाया है और यह दर्शाया है कि अब जुए के अड्डे चलाने वाले व अवैध शराब कारोबारियों के लिए कोई ढील नहीं दी जाएगी।