File Photo
तुमसर. धान के क्षेत्र के नाम से प्रसिध्द तहसील के 34,000 किसानों के लिए केवल 3 बुनियादी धान खरीद केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. इससे किसानों को भारी परेशानी होगी. हर केंद्रों पर वाहनों की कतारे लगेगी. किसानों को धान का वजन करने के लिए महीनों तक इंतजार करना पड़ेंगा. इस कारण किसानों ने पूर्व की तरह सरकारी धान केंद्र शुरू करने की मांग की गई है.
तहसील के सिहोरा क्षेत्र में जिला विपणन विभाग ने हरदोली एवं सिहोरा में सरकारी सहायता धान खरीद केंद्रों को मंजूरी दी गई है. इन केंद्र पर किसानों के दस्तावेजों की ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुरू कर दी गई है. क्षेत्र में 34 हजार से अधिक किसान हैं और 20 से 25 हजार हेक्टेयर कृषि में धान का उत्पादन किया जाता है. इसमें लाखों क्विंटल धान का उत्पादन हो रहा है. ऐसे में किसानों को सिर्फ 3 केंद्रों पर धान बेचने में परेशानी होने वाली है.
इसके पूर्व क्षेत्र में कई प्रमुख गांवों में केंद्र संचालित किए जा रहे थे. लेकिन अब तक संबंधित केंद्रों को शुरू करने का आदेश नहीं मिला है. इस वर्ष धान खरीदते समय सरकारी सहायता केंद्र पर विवाद होना तय माना जा रहा है. यहां विवादास्पद केंद्र ने अन्य केंद्रों को प्रभावित किया गया है. अब तक केवल 3 केंद्रों को मंजूरी मिलने से किसानों को धान बेचने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने संबंधित केंद्रों को तत्काल मंजूरी देने की मांग की है. जहां पारदर्शी तरीके से धान खरीदा गया था.
तहसील रायुकांध्यक्ष ठाकचंद मुंगुसमारे ने कहा कि तहसील में सभी केंद्र सुचारू रूप से चलाए जा रहे थे. इसमें एक केंद्र में यदि गड़बड़ी हुई होगी तो इसका भुगतान अन्य केंद्र चालकों को क्यो भुगतना पड़ रहा है. यदि समय पर केंद्र शुरू नहीं हुए तो भविष्य में केंद्र चालकों को किसानों के गुस्से का शिकार होना पड़ेंगा. इस कारण तत्काल केंद्रों को मंजूरी प्रदान करने की मांग की गई है.