
अमित ठाकरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Amit Thackeray Appeal To CM Devendra Fadnavis: मनसे के युवा नेता अमित ठाकरे ने सीएम देवेन्द्र फडणवीस को एक भावुक पत्र लिख कर सोलापुर में पार्टी नेता बालासाहेब सरवदे के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मैं हाल ही में पीड़ित परिवार से मिल कर आया हूं, सरवदे की हत्या के बाद उनके परिवार की हालत देखकर अभी तक मैं सदमे में हूं। जिन दो छोटी लड़कियों ने अपने हाथों से ‘अपने पिता की अस्थियां विसर्जित’ की, उनका भविष्य सोच कर मैं सिहर उठता हूं। पावर के लिए इस तरह नेता की हत्या करना महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स का पतन है। पॉलिटिक्स अपनी जगह है, लेकिन इंसानियत को नहीं भुलाया जा सकता।
सोलापूरचे आमचे सहकारी बाळासाहेब सरवदे यांच्या हत्येनंतर त्यांच्या कुटुंबाची अवस्था पाहून मन अजूनही अशांत आहे. ज्या दोन चिमुकल्या मुलींनी आपल्या हातांनी वडिलांचे 'अस्थी-विसर्जन' केले, त्यांच्या भविष्याचा विचार करताना अंगावर काटा येतो. pic.twitter.com/cgQ4Spe0Wv — Amit Thackeray (@amitrthackeray) January 8, 2026
हमने बालासाहेब के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए देवेंद्र फडणवीस से मिलने की कोशिश की, लेकिन उनके बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें :- Mumbai: बिल्डरों और घर खरीदारों को राहत, मोफा-महारेरा के दोहरे कानून का भ्रम हुआ खत्म
इसलिए, हमने एक लेटर के जरिए राज्य के चीफ मिनिस्टर और होम मिनिस्टर से विनम्र आग्रह किया है कि सरकार उन लड़कियों की जिंदगी की पूरी जिम्मेदारी ले और अपराधियों को इतनी कड़ी सजा मिले कि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न करे, इसके साथ ही, शासकों को यह भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि भविष्य में पॉलिटिक्स में ऐसे पीड़ित न हाँ। यह लड़ाई सिर्फ पावर की नहीं है, यह लड़ाई इंसानियत और इंसाफ की है।






