अस्पताल में भर्ती घायल (फोटो नवभारत)
Bhandara Accident News: भंडारा शहर के बाबा मस्तान शाह वार्ड में रविवार शाम शारदा उत्सव के दौरान महाप्रसाद वितरण के समय बड़ा हादसा हो गया। प्रसाद पकाने के लिए रखे गए कुकर में हुए विस्फोट में छह लोग झुलस गए। सभी घायलों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबा मस्तान शाह वार्ड में पूजा बैग्स के पीछे स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शारदा देवी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। रविवार शाम यहां महाप्रसाद का आयोजन चल रहा था। भोजन बनाने के लिए 40 लीटर के बड़े कुकर में सात पायली दाल गलाई जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुकर पूरी तरह ठंडा होने से पहले ही उसे खोलने का प्रयास किया गया, जिससे तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। विस्फोट के साथ निकली गरम भाप और उड़ते पदार्थों से पास में मौजूद लोग झुलस गए।
घायलों में गीता आंबुलकर (50), ज्योति नान्हे (45), रितेश साठवणे (29), भावेश खंगार (28), परवेज अहमद (30) और चिकू गणविर (24) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं के चेहरे और हाथ गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
यह भी पढ़ें:- चुनाव से पहले भाजपा को भंडारा में बड़ा झटका, कई नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा
भंडारा के बाबा मस्तान शाह वार्ड में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगरपालिका दल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मुआयना कर भोजन पकाने में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर समितियों को भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा मानकों और गैस उपकरणों के उपयोग के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।