जॉन कैंपबेल (फोटो-सोशल मीडिया)
John Campbell 1st Test Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में जॉन कैंपबेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। कैंपबेल ने यह शतक फॉलोऑन में आया। जब वेस्टइंडीज की टीम मुश्किल स्थिति में थी तब कैंपबेल ने शतक लगाकर टीम को उबारा और अपना पहला शतक जड़ा। हालांकि, अपने पहले शतक के दौरान ही उनका नाम एक शर्मनाक लिस्ट में जुड गया है।
जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 48वीं पारी में जड़कर खास उपलब्धि हासिल की है। बतौर ओपनर, यह टेस्ट इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा पारियों के बाद लगाया गया पहला शतक है। कैंपबेल वर्ल्ड रिकॉर्ड से ज्यादा दूर भी नहीं रहे। यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ट्रेवर गोडार्ड के नाम है, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक 58वीं पारी में लगाया था।
जॉन कैंपबेल ने अपना पहला शतक जड़ते ही कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए। वो छक्के से अपना पहला टेस्ट शतक पूरा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। कॉलिन्स किंग ने अपना पहला शतक छक्के के साथ पूरा किया था। वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी थे।
यह भी पढ़ें: जॉन कैंपबेल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 19 सालों में ऐसा करने वाले वेस्टइंडीज के पहले ओपनर बने
वहीं इसके साथ ही जॉन कैंपबेल 2023 के बाद वेस्टइंडीज के शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत के खिलाफ कैंपबेल से पहले सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए डैरेन गंगा ने शतक बनाया था। 2006 में 22 से 26 जून तक खेले गए बैसेटेरे टेस्ट की पहली पारी में गंगा ने ब्रायन लारा की अगुवाई वाली टीम के लिए 294 गेंदों पर 135 रन बनाए थे।
भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले आखिरी वेस्टइंडीज ओपनर वेवेल हिंड्स थे। हिंड्स ने 2002 में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में कार्ल हूपर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज टीम के लिए 200 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।
जॉन कैंपबेल ने शतक के सहारे 115 रनों की पारी खेली। इस दौरान कैंपबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्के लगाए है। कैंपबेल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।