दिल्ली CM रेका गुप्ता पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तीखा तंज (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Politics Saurabh Bharadwaj vs Rekha Gupta: दिल्ली की सियासत में एक करवाचौथ के वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का करवाचौथ मनाते हुए एक वीडियो सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने उन पर जमकर निशाना साधा है। भारद्वाज ने इस पूरे आयोजन को दिखावा बताते हुए कहा कि इस एक जश्न की वजह से सौ सुरक्षाकर्मियों की पत्नियां अपना त्योहार नहीं मना पाईं। यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जहां लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रमुख और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक कार्यक्रम में रेखा गुप्ता के वायरल वीडियो का जिक्र किया। दिल्ली के ऑटो चालकों के लिए आयोजित दिवाली मिलन समारोह में बोलते हुए भारद्वाज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “रेखा गुप्ता जी ने अपने पति के साथ करवा चौथ मनाया। अरे, सब अपने पति के साथ ही मनाते हैं, इसमें क्या बड़ी बात है।” उनके इस अंदाज पर कार्यक्रम में मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे और भारद्वाज ने अपनी बात आगे बढ़ाई।
तुम्हारे एक वोट की ताक़त – रेखा गुप्ता जी करवा चौथ मना रही हैं 😁 (दिल्लीवालों को यही बताया जा रहा है) pic.twitter.com/d0XiBVDjnj — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 12, 2025
सौरभ भारद्वाज ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, “आपने देखा वीडियो, सब जगह चल रही है। इधर पति हैं, और इधर सौ के करीब सिक्योरिटी गार्ड हैं। जिनकी पत्नियां इसी वजह से करवाचौथ नहीं मना पाईं।” उन्होंने आगे कहा कि वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी उनकी पूजा की थाली पकड़कर खड़ा है और उसकी पत्नी घर पर वीडियो में देख रही होगी कि उसका पति किसी और का करवाचौथ मनवा रहा है। भारद्वाज ने इसे सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के साथ अन्याय बताया और कहा कि यह सब सिर्फ कैमरे के लिए हो रहा था।
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने #KarwaChauth की रस्में निभाईं और चांद देखने के बाद अपना व्रत खोला। pic.twitter.com/XocHDirVbj — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2025
यह भी पढ़ें: RSS शिविरों में लड़कों का यौन शोषण? सुसाइड नोट से मचे हड़कंप पर बोलीं प्रियंका, यह सच तो बेहद डरावना
अपने तंज को और तीखा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि क्या जनता ने इसी दिन के लिए वोट दिया था। उन्होंने कहा, “कैमरामैन छत पर खड़े हैं, चांद देखने के लिए। वीडियो बन रही है। पहली बार मना, यह है आपके वोट की कीमत कि रेखा गुप्ता ने करवा चौथ मनाया।” उन्होंने अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह भी सालों से करवाचौथ मनाते थे, लेकिन कभी इस तरह दिखावा नहीं किया। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जब दिखाने के लिए कोई काम नहीं होता, तो ऐसे ही त्योहारों का राजनीतिकरण किया जाता है।