मुआवज़ा दिए बिना काम शुरू होने पर जबरदस्त नाराज़गी
Baavanthadi Canal Construction Issue: तुमसर तहसील के बपेरा (आं) गांव में सिंचाई के लिए अति महत्वपूर्ण बावनथडी परियोजना की नहर निर्माण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है। लेकिन इस कार्य के कारण किसानों की खड़ी तुअर (अरहर) की फसल को भारी नुकसान हो रहा है, जिससे किसानों में तीव्र रोष व्याप्त है। नहर निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा कई वर्षों से न मिलने के बावजूद किसानों ने सहयोग किया था, परंतु अब खड़ी फसल बर्बाद होने से उन्होंने प्रशासन को आत्मदहन की चेतावनी दी है।
बावनथडी परियोजना के लिए कई किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई थी। वर्षों बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवज़ा प्राप्त नहीं हुआ है। इसके बावजूद सिंचाई सुविधा सभी तक पहुंच सके, इस उद्देश्य से किसानों ने नहर निर्माण में सहयोग दिया।
कई वर्षों बाद शुरू हुए मरम्मत कार्य में किसानों ने स्पष्ट कहा था कि तुअर की कटाई के बाद खुदाई की जाए। लेकिन ठेकेदार ने किसानों की मांगें नज़रअंदाज़ कर खड़ी फसल के बीच में ही खुदाई शुरू कर दी, जिससे किसानों की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
किसानों का कहना है कि मेहनत और पसीने से तैयार की गई फसल इस मनमानी का शिकार हुई है। कृषि प्रधान देश में अगर अन्नदाता ही संकट में है तो यह प्रशासनिक असफलता स्पष्ट दर्शाती है।
ये भी पढ़े: नगर परिषद चुनाव के बाद शुरू हुए जीत-हार के दावे, राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त
नुकसान से आहत किसानों ने उपविभागीय अभियंता, जिलाधिकारी एवं पालकमंत्री को निवेदन देकर नहर कार्य तुरंत बंद करने की मांग की है। प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदीप बंधाटे ने चेतावनी दी है कि यदि नुकसान रोकने की तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान आत्मदहन करने पर मजबूर होंगे। किसानों ने चेताया कि यदि न्याय न मिला, तो आंदोलन उग्र होगा।
📌 SEO Package
🔹 SEO-Friendly URL Slug
baavanthadi-nahar-tur-crop-damage-bapera-farmers-protest
🔹 Meta Description (Complete Sentence — 155 chars)
Tur Crop Damage Maharashtra:तुमसर के बपेरा गांव में बावनथडी नहर निर्माण के चलते किसानों की तुअर फसल को भारी नुकसान। मुआवज़ा बिना काम शुरू होने पर किसानों ने आत्मदहन की चेतावनी दी।
🔹 Keywords (Comma-separated)
Hindi Keywords
Tur Crop Damage Maharashtra:तुअर फसल नुकसान, बावनथडी नहर निर्माण विवाद, बपेरा गांव किसान आंदोलन, मुआवज़ा न मिलने से नाराज़ किसान, सिंचाई परियोजना तुमसर, ठेकेदार की मनमानी, किसानों का आत्मदहन चेतावनी, अरहर फसल बर्बादी, नागपुर जिला कृषि मुद्दे, महाराष्ट्र किसान आंदोलन
English Keywords
Tur crop damage Maharashtra, Baavanthadi canal construction issue, Bapera farmers protest, Compensation pending farmers, Contractor negligence agriculture, Tumsar irrigation project dispute, Farmer suicide threat protest, Arhar crop destruction, Nagpur rural farming news, Maharashtra farmer rights