
जालना सर्विस रोड (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर की प्रमुख लाइफ लाइन कहे जानेवाला जालना रोड के सर्विस रोड का कांक्रीटीकरण अब जल्द ही शुरू होने वाला है। नगर विकास विभाग ने इस काम के लिए 1 करोड 80 लाख रुपये के विकास निधि को मंजूर किया है।
राज्य में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों की घोषणा के बाद सरकार ने विकास कार्यों के लिए निधि मंजुरियों की झड़ी लगा दी है, इसी के तहत छ। संभाजीनगर मनपा को यह राशि प्राप्त हुई है। पूर्व में महाविकास आघाडी सरकार के दौरान में शहर के रस्तों के विकास के लिए 152 करोड़ 38 लाख रुपये का विशेष पैकेज दिया गया था।
इससे अधिकांश सडकें पूरी हो गई थीं, लेकिन जालना रोड के सर्विस रोड का कांक्रीटीकरण अधूरा रह गया था। इसके बाद में महायुति सरकार के कार्यकाल में लंबे समय तक सड़क कार्यों के लिए कोई निधि नहीं मिली। मगर अब चुनावी माहौल को देखते हुए नगर विकास विभाग ने इस काम के लिए आवश्यक धन राशि मंजूर कर दी है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: छुट्टियों का फायदा उठाकर चोर सक्रिय, शहर में लगातार चोरी की घटनाएं
जालना रोड शहर की सबसे व्यस्त व व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सडक है। सर्विस रोड खराब हालत में होने से वाहन चालकों व नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड रही थी। अब इसके कांक्रीटीकरण से यातायात सुगमता से होगा व क्षेत्र की सुंदरता में भी वृद्धि होगी। मनपा के सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इस काम को जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।






