
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Chhatrapati Sambhajinagar: दिवाली की छुट्टियों का फायदा उठाते हुए शहर में चोरों ने आतंक मचाया है। बाहर गांव गए नागरिकों के घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने तीन घरों व एक डॉक्टर के क्लिनिक में सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल उड़ा लिया।
सभी मामलों में संबंधित पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू है। शहर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि, छुट्टी के दौरान घर बंद कर बाहर जाने से पहले सुरक्षा के उपाय जरूर करें। पडोसियों को सूचित करें व सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सक्रिय रखें ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
जवाहर कॉलोनी स्थित गगनगिरी हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले राजेंद्र पाटील दिवाली की छुट्टियों में परिवार समेत केरल घूमने गए थे। 25 से 28 अक्टूबर के बीच उनकी गैरहाजिरी में अज्ञात चोरों ने साढ़े पांच तोले सोना, 80 ग्राम चांदी व 68 हजार नकद चोरी किए, कुल मिलाकर 3 लाख 61 हजार 726 रुपये का माल चोरों ने उड़ा लिया। इसमें सोने की चेन, अंगूठी, पोत, हार, चांदी के जेवर, नकद राशि शामिल है।
चिकलथाना एयरपोर्ट के सामने माइवर्ल्ड निवासी डॉ। नीतू सिंह चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, उनका नीति स्पेट क्लिनिक नाम से प्रोझोन रोड पर दवाखाना है। 31 अक्टूबर की रात 10 बजे से 1 नवंबर दोपहर के बीच, अज्ञात चोरों ने क्लिनिक का शटर तोडा, केबिन की कांच फोडी व टेबल की दराज से 70 हजार रुपये नकद उड़ा लिए।
इस मामले में सिडको एमआईडीसी पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच पोलीस उपनिरीक्षक पचलोरे कर रहे है, जामा मस्जिद के पीछे, वालूज निवासी तौफिक शेख के घर में भी 3 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा ले गए।
ये भी पढ़ें :- Chhatrapati Sambhajinagar MNC Election का आगाज, प्रारूप मतदाता सूची अब 14 नवंबर को जारी होगी
सिडको N-7 निवासी प्रकाश गावंडे रोज की तरह काम पर गए थे। तभी अज्ञात चोर ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी से 6 हजार रुपये नकद चुरा लिए। यह घटना 4 नवंबर की सुबह 8 से 10.30 बजे के बीच हुई। सिडको पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस जमादार जोमदे आगे की जांच कर रहे हैं।






