ठेला पलटकर की पिटाई (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Chhatrapati Sambhajinagar Police: छत्रपति संभाजीनगर शहर एवं परिसर में छोटी-छोटी बातों पर लोग अब सीधे धारदार हथियारों से हमला करने लगे हैं। बीते दो दिनों में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनाओं से नागरिकों में भय का माहौल है। एमआईडीसी सिडको, बेगमपुरा व वालूज एमआईडीसी पुलिस थानों में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकुंदवाड़ी स्थित अंबिका नगर निवासी निकिता चक्रधर कटारे (22) अपने पति संग सिडको बस स्टैंड के समीप अक्षय प्लाजा के सामने दही-धपाटे होटल का ठेला चलाती हैं।
26 अगस्त की सुबह लगभग 5।30 बजे आरोपी अक्षय पाटील और उसका भाई नशे की हालत में वहां पहुंचे। उन्होंने बिना कारण गालीगलौज शुरू की और निकिता के पति चक्रधर की पिटाई कर दी। इस बीच आरोपी अक्षय पाटील ने चाकू से चक्रधर के पेट में वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गुस्से में आरोपियों ने ठेला पलटकर सामग्री और मोबाइल फोन भी नुकसान पहुंचाया। इस मामले में एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना रहालपट्टी तांडा, जटवाड़ा निवासी दिनेश जगन राठौड़ (24) के साथ हुई। जानकारी के मुताबिक, दिनेश अंबरहिल क्षेत्र से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में आरोपी मोईन पठान ने उनके वाहन को कट मार दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर मोईन ने अपने सहयोगी इमरान पठान को बुला लिया। इमरान ने चाकू से दिनेश की दाईं जांघ पर वार कर घायल कर दिया। बेगमपुरा पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच सहायक फौजदार वाड़ेकर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: आरक्षण दो या गोली मारो..मुंबई में उमड़ा मराठा जनसैलाब, अनशन से पहले सामने आया जरांगे बड़ा बयान-VIDEO
तीसरी घटना प्रताप चौराहे पर हुई। प्रकाश गोराड़े (36, रांजणगांव शेणपुंजी) अपने जीजा भगवान रहाटे के साथ बाइक से जा रहे थे। जाम में फंसे होने पर स्कूटी से गुजर रहे संदेश रमेश घुगे व उसके दो साथियों ने उन्हें धक्का दे दिया। इस पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने गोराड़े व रहाटे की पिटाई शुरू कर दी। संदेश घुगे ने धारदार हथियार से गोराड़े के सिर और आंखों के नीचे वार झगड़ा, चाकू से वार तीसरी घटना प्रताप चौराहे पर हुई। प्रकाश गोराड़े (36, रांजणगांव शेणपुंजी) अपने जीजा भगवान रहाटे के साथ बाइक से जा रहे थे।
जाम में फंसे होने पर स्कूटी से गुजर रहे संदेश रमेश घुगे व उसके दो साथियों ने उन्हें धक्का दे दिया। इस पर विवाद बढ़ा और आरोपियों ने गोराड़े व रहाटे की पिटाई शुरू कर दी। संदेश घुगे ने धारदार हथियार से गोराड़े के सिर और आंखों के नीचे वार किया, जबकि रहाटे के सिर पर भी प्रहार कर घायल कर दिया। इस प्रकरण में वालूज एमआईडीसी पुलिस थाने में अपराध दर्ज हुआ है। जांच हवलदार तारव कर रहे हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं ने नागरिकों में दहशत फैला दी है। मामूली कहासुनी में चाकूबाजी की प्रवृत्ति बढ़ने से लोग चिंतित हैं और पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।