शिक्षक बना भक्षक (सौजन्यः सोशल मीडिया)
छत्रपति संभाजीनगर: शिक्षक छात्रों का भाग्यविधाता होता है। लेकिन यही शिक्षक ‘भक्षक’ साबित हुआ है। छत्रपति संभाजीनगर शहर के पास रंजनगांव शेनपुंजी की एक नर्सरी कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक निजी टॉपर क्लास के 45 वर्षीय शिक्षक द्वारा चौथी कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने की चौंकाने वाली घटना आज सुबह सामने आई है। इस घटना से पूरे जिले में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
आरोपी शिक्षक का नाम सुभाष जाधव है और वह पिछले डेढ़ साल से टॉपर क्लासेस के नाम से रंजनगांव शेपू स्थित नर्सरी कॉलोनी में पढ़ा रहा है। तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने चौथी कक्षा की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखाकर उसका यौन शोषण किया। घटना आज सुबह प्रकाश में आई और इस मामले में छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक के खिलाफ वालुज एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
छत्रपति संभाजीनगर शहर के पास रंजनगांव शेनपुंजी में एक नर्सरी कॉलोनी में एक शिक्षक द्वारा कक्षा 4 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र को अश्लील वीडियो दिखाकर यौन शोषण करने की घटना सामने आई है। आरोपी शिक्षक का नाम सुभाष जाधव है।
नासिक की ‘सोनम’ ने रचा खूनी खेल, कुल्हाड़ी से की पति की हत्या, टुकड़े कर घर में ही दफनाया शव
पुलिस द्वारा दी गई आगे की जानकारी के अनुसार, आरोपी पिछले डेढ़ साल से टॉपर क्लासेस के नाम से रंजनगांव शेपु में नर्सरी कॉलोनी में पढ़ा रहा है। सुभाष जाधव, जो कि एम.ए. अंग्रेजी और एम.एड है, सहित तीन शिक्षकों ने मिलकर यह शिक्षण कार्य शुरू किया था। तीन दिन पहले, कक्षा 4 में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र को एक व्यक्ति ने अश्लील वीडियो दिखाते हुए यौन शोषण किया।