
अतिक्रमण कार्रवाई (सौ. सोशल मीडिया )
Sambhajinagar MNC In Action Mode: बीते कुछ माह से शहर में सड़क चौड़ीकरण के लिए मनपा प्रशासन की ओर से चलाई गई अतिक्रमण हटाओ मुहिम को ब्रेक लगा था।
सोमवार को मनपा आयुक्त जी श्रीकांत ने अतिक्रमण हटाओ व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर दोबारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरु करने के निर्देश दिए है।
मनपा प्रशासक के निर्देश पर शहर के 10 प्रमुख मार्गों पर यह मुहिम चलेगी। सोमवार को मनपा आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिन इलाकों में डीपी प्लान के तहत सड़क चौडीकरण मुहिम चलाना बाकी है, उसका जायजा लिया।
इस जायजा बैठक में अधिकारियों ने शहर के 10 प्रमुख मार्गों की जानकारी दी। प्रशासक जी श्रीकांत ने तत्काल उन सड़कों पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए बता दें कि डीपी प्लान के अनुसार मनपा प्रशासक जी श्रीकांत ने इससे पूर्व कई प्रमुख सड़कों पर फैला हुआ अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाकर सैकड़ों घरों को हटाया था। अब दोबारा मनपा प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम सड़क चौड़ीकरण के लिए चलाने का निर्णय लिया है।
मनपा प्रशासक व आयुक्त जी श्रीकांत ने बैठक में अधिकारियों से किन मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया बाकी है, वहां की जानकारी ली उसके बाद प्रशासन द्वारा पड़ेगाव- मिटमिटा के प्रमुख सड़क से गोल्फ कोर्स, हसूत टी पॉइंट से मनाश क्षेत्र, सेवन हिल्स भाजीवाली बाई प्रतिमा, महावीर चौक से वीआईपी रोह होते हुए जलगाव टी पॉइंट, कांचनवाडी से लॉ विश्वविद्यालय, सातारा परिसर के रेणुका माता मंदिर कमान से उमरीकर तॉन्स, चंपा चौक से जालना रोड, क्रांति चौक से पैठण गेट, हसूल जेल से अंबर हित इन 10 प्रमुख मार्गों पर यह मुहिम शुरु की जाएगी।
मनपा सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले क्रांति चौक से पैठण गेट व हसूल परिसर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरु की जाएगी। उधर, बीते सप्ताह मनपा प्रशासन द्वारा लगातार पैठण गेट से क्रांति चौक क्षेत्र में मार्किंग शुरु करने के बाद से ही लोगों ने अपने अतिक्रमण हटाने का शुरु किया है।
हमारे संवाददाता ने सोमवार को इस मार्ग का दौरा करने पर कई अतिक्रमण धारक अपना अतिक्रमण खुद से ही हटाते नजर आए। इधर, सोमवार को हसूल परिसर में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अतिक्रमण हटाओ मुहिम की जानकारी भी दी गई जिससे उस परिसर के लोगों में फिर एक बार बेचैनी देखी गई।
उधर, मनपा प्रशासक जी। श्रीकांत ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को ली बैठक में नियमों को प्रक्रिया पूरी कर ही मुहिम शुरु करने के निर्देश दिए है। इसमें टोटल स्टेशन सर्वेक्षण, मार्किंग उसके बाद नोटिस थमाकर फिर यह मुहिम शुरू की जाएगी इसी के तहत शहर के पैठण गेट से क्रांति चौक पर मनपा प्रशासन द्वारा बीते सप्ताह टोटल सर्वेक्षण कर मार्किंग की गई।
उसके बाद नागरिकों को नोटिस थमाई गई सोमवार को ली गई बैठक में अतिक्रमण हटाओ विभाग के प्रमुख संतोष वाहुले, अतिक्रमण हटाओ विभाग के अधिकारियों सहित सभी जोन के सहायक आयुक्त उपस्थित थे। उधर, इस मुहिम शहर के जन प्रतिनिधियों का भी समर्थन मनपा प्रशासन को होने की जानकारी सामने आयी है। यह बात अलग है कि तंगहाल शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम होने की समस्या आम हुई है।
बता दे कि बीते जून व जुलाई माह में मनपा ने चिकलथाना, मुकुंदवाडी, सातारा- देवलाई, बीड बायपास, पैठण रोड, जालना रोड, जलगांव, रोड, दिल्ली गेट, हर्सल टी पॉइंट, नगर नाका से पडेगांव होते हुए मिटमिटा में यह मुहिम चलायी गई थी।
ये भी पढ़ें :- कलवा-मुंब्रा में कचरा नहीं उठने से नाराजगी, मनपा चुनाव से पहले राजनीति गरम
इस मुहिम में सैकड़ों घरों पर बुलडोजर चला था इतनी बडी मनपा प्रशासन द्वारा करने के बाद मनपा ने 8 रास्तों पर टोटल सर्वेक्षण कर मार्किंग की थी। लेकिन, निधि के अभाव में यह कार्रवाई रोक दी गई थी।






