
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया)
Crime Branch Action Manja Case News: छत्रपति संभाजीनगर शहर में नायलॉन मांजा बिक्री पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद सूरत से ऑनलाइन माध्यम से भारी मात्रा में मांजा मंगवाए जाने का मामला सामने आया है।
करीब एक महीने से कुरियर कार्यालय में रखा हुआ 6 लाख 14 हजार 400 रुपए का नायलॉन मांजा शहर क्राइम ब्रांच ने कुरियर सर्विस द्वारा जानकारी देने पर जब्त कर लिया।
मांजा का ऑर्डर ऑनलाईन दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शहर क्राइम ब्रांच के डीसीपी रत्नाकर नवले ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
शहर में नायलॉन मांजा सड़क पर आकर बाइक सवारों के घायल होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस पर हाईकोर्ट ने भी कड़ा रुख दिखाते हुए सवाल किया था कि प्रतिबंध के बावजूद शहर में मांजा बिक्री कैसे जारी है।
इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने जन जागरूकता अभियान तेज किया। मनपा और पुलिस की ओर से चल जाहिरात, वीडियो और घंटा गाड़ी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
डीसीपी रत्नाकर नवले ने बताया कि पार्स डिलीवरी लिमिटेड के मुकुंदवाडी में स्थित कुरियर कार्यालय में प्रदीप पाटिल के नाम से आया पार्सल करीब एक महीने से पड़ा हुआ था। संदेह होने पर कर्मचारियों ने पुलिस को जानकारी दी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मुकुंदवाडी कार्यालय में छापा मारकर 12 बॉक्स में भरे 672 नायलॉन मांजा की चर्खिया बरामद की। नवले ने बताया कि ऑनलाइन ऑर्डर के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जांच में पता चला कि सिम युनूस कयूम शेख कुरैशी के नाम पर था।
उससे पूछताछ में पता चला कि उसने यह सिम फईम नईम शेख को दिया था। फईम ने आगे यह सिम समीर अहमद नजीर अहमद को दे दिया। समीर अहमद पतंग और मांजा बिक्री का व्यवसाय करता था। जांच में सामने आया कि उसी ने यह माल मंगाया था।
मंगलवार को जिन्सी और सिटी चौक क्षेत्र से 206 मांजा चर्खियां जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला कि एक आरोपी के भाई समीर अहमद नजीर अहमद ने बड़े पैमाने पर मांजा कुरियर के जरिए मंगाया था।
उधर, सिटी चौक क्षेत्र में गिरफ्तार मुद्दस्सिर मुजीब अहमद नजीर अहमद, समीर अहमद का भाई निकला। एक भाई की गिरफ्तारी के बाद अब दूसरा भी नायलॉन मांजा रैकेट में फंसकर पुलिस के जाल में आ गया है।
यह भी पढ़ें:-अतिक्रमण हटाने को हरी झंडी! जायकवाड़ी क्षेत्र में जल्द चलेगी मेगा ड्राइव, बिजली कनेक्शन भी होंगे कट
यह कार्रवाई शहर के सीपी प्रविण पवार, क्राइम ब्रांच के उपायुक्त रत्नाकर नवले, सहायक आयुक्त अशोक राजपूत के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच के पीआई गजानन कल्याणकर, पीएसआई संदिप काले, हेड कांस्टेबल संदीप तायडे, कैलास काकड, दत्तात्रय गडेकर, मनोज विखणकर, विजय निकम, बालू नागरे, विजय घुगे, प्रमोद सुरसे ने पूरी की।
इधर, शहर पुलिस ने मांजा बिक्री में शामिल शेख फरदीन अब्दुल रजाक, तालेब खान शेर खान और मुदशीर उर्फ मुजीब अहमद नजीर अहमद की राजा बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला, इसी क्षेत्र में उनकी रहिना पतंगर नाम से दुकान है।
जिस इलाके में वे खुद को रशेठर समझकर घूमते थे, वहीं उन्हें रमौत के व्यापारीर के रूप में घुमाया गया। शर्म से उनकी गर्दन झुक गई। आरोपी ने एक महीने पहले ही 672 चर्खिया मांजा मंगवाया था लेकिन कुरियर कार्यालय से माल उठाया नहीं।






