
प्रतीकात्मत तस्वीर ( सोर्स :सोशल मीडिया )
Creative Platform Short Films: छत्रपति संभाजीनगर छात्रों की सृजनशीलता को मंच प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी मिशन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फिल्म आर्ट्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘फोटोजेनी’ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन अतिथियों की प्रमुख उपस्थिति में उत्साह पूर्वक माहौल में संपन्न हुआ।
छात्रों की सृजनशीलता को मंच प्रदान करने वाला यह महोत्सव इस वर्ष और अधिक व्यापक स्वरूप में आयोजित किया गया है। जो 28 जनवरी से आरंभ होने वाले अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का प्री-फेस्टिवल इवेंट है।
समारोह में एमजीएम के कुलाधिपति अंकुशराव कदम, अजंता-एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के संयोजक नीलेश राऊत, कुलसचिव डॉ आशीष गाड़ेकर, एमजीएम के उपाधिष्ठाता डॉ. प्रवीण सूर्यवंशी, मानव संसाधन विभाग की निदेशक टीना सहरान, मुख्य वित्त व लेखा अधिकारी राशि जैन, विभागाध्यक्ष डॉ. शिव कदम, कलाकार, प्राध्यापक, छात्र व अन्य मौजूद थे।
‘इस वर्ष ‘फोटोजेनी’ फिल्म महोत्सव को व्यापक समर्थन मिला व पूरे भारत से कुल 50 फिल्मों की प्रविष्टियां मिली हैं, जिनमें तीन फीचर फिल्में शामिल हैं। महोत्सव की ओपनिंग फिल्म के रूप में ‘निर्वाण’ का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट फिल्मों व कलाकारों को कुल 15 पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-गणेश जयंती पर मंत्रों की गूंज, वरद गणेश मंदिर में 31 कुंडात्मक महायज्ञ; भक्तिमय शुभारंभ
कदम ने कहा कि छात्रों की ओर से आयोजित इस फिल्म महोत्सव में आज देशभर से फिल्में भाग ले रही हैं, यह आनंददायक है। सभी छात्र बधाई के पात्र हैं। शिव ने बताया कि फिल्म जगत के विविध आयामों को समझने, राष्ट्रीय स्तर की फिल्मों को देखने व अपनी रचनात्मक क्षमता को नया विस्तार देने का अवसर प्राप्त होता है। राशि ने कहा कि ऐसे फिल्म महोत्सवों से सीखने का अवसर मिलता है। टीना ने कहा कि इसके माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा को साबित करेंगे।






