छत्रपति संभाजीनगर महापालिका (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: शहर में बढ़ते अनधिकृत निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए मनपा ने कड़ा रुख अपनाया है। मनपा के अतिक्रमण विभाग के प्रमुख संतोष वाहुले ने सभी जोन के इमारत निरीक्षकों और अतिक्रमण निरीक्षकों को हर हफ्ते निर्माण निरीक्षण रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
शहर में हाल ही में चलाए गए सड़क चौड़ीकरण अभियान में लगभग साढ़े पाँच हजार अनधिकृत निर्माण ध्वस्त किए गए, फिर भी कई इलाकों में नए अवैध निर्माणों ने गति पकड़ ली है। वाहुले ने मनपा की अनुमति के बिना चल रहे इन निर्माणों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शहर में नए अवैध निर्माणों की शिकायतें मिलने के बाद, मनपा प्रशासक जी श्रीकांत ने मामले की तत्काल जाँच के आदेश दिए हैं। इसके अनुसार, अतिक्रमण विभाग प्रमुख ने एक से दस जोनों के अधिकारियों को लिखित निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि जोन क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए।
ये भी पढ़ें :-Sambhajinagar में टैंकर फटा, वेल्डिंग के दौरान भीषण विस्फोट, होटल चालक की मौत
अतिक्रमण विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, कई इमारत निरीक्षकों ने क्षेत्र भ्रमण रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। परिणामस्वरूप, शहर में अनधिकृत निर्माण बढ़ रहे है। इस पृष्ठभूमि में, अतिक्रमण विभाग के प्रमुख संतोष वाहुले ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी निरीक्षक क्षेत्र का दौरा करें और अवैध निर्माणों को रोकें और की गई कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट नियमित रूप से पेश करे। यदि रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो संबंधित निरीक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।