
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar: शहर के लिए बन रही नई जलापूर्ति योजना के पूरी तरह चालू होने के बाद, मनपा प्रशासन हर नल कनेक्शन पर पानी के मीटर लगाने की योजना बना रहा है।
महानगरपालिका ने इन मीटरों को लगाने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेतु एक सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि सलाहकार की नियुक्ति महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के समन्वय से की जाएगी।
शहर की बढ़ती पानी की जरूरतों को देखते हुए, 2500 मिमी व्यास वाली मुख्य पाइप लाइन वाली नई जलापूर्ति योजना पर काम तेजी से चल रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना की लागत लगभग 2740 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और इससे 395 एमएलडी पानी उपलब्ध होगा।
इसमें से, दिसंबर के अंत तक पहले चरण में शहर में 200 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने की योजना पर काम चल रहा है। मनपा का दावा है कि जलापूर्ति योजना के पूरी तरह चालू होने के बाद शहर वासियों को प्रतिदिन 24 घंटे जलापूर्ति मिलेगी।
निरंतर जलापूर्ति शुरू होने के बाद, नागरिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले पानी का सटीक मापन और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रत्येक नल कनेक्शन पर वाटर मीटर लगाना अनिवार्य होगा। सूत्रों के अनुसार, पूरी परियोजना लागत में वाटर मीटर के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: किसानों के लिए बीज उद्योग का बड़ा कदम, सियाम ने दिया 1 करोड़
इस निधि से एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी और इसके लिए मनपा और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है। डीपीआर तैयार करने के लिए जल्द ही एक समन्वयक की नियुक्ति की जाएगी, मनपा प्रशासन ने इस नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि पहले चरण में 200 एमएलडी जलापूर्ति शुरू होने के बाद वाटर मीटर परियोजना के काम में तेजी आने की संभावना है।






