रुफटॉप सोलार (सौ. सोशल मीडिया )
Chhtarapati Sambhaji Nagar: प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत घरों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल स्थापित कर निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। मराठवाड़ा क्षेत्र में उक्त योजना को व्यापक समर्थन मिल रहा है। संभाग के आठ जिलों में अब तक 46,688 घरों में रोशनी बहाल की गई है।
नतीजतन, लाभार्थियों के बिजली बिल शून्य हो गए हैं। इन घरों में रुफटॉप सोलर सिस्टम से 173.91 मेगावॉट बिजली का उत्पादन हो रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत तीन किलोवॉट तक की क्षमता वाले प्रोजेक्ट्स के लिए उपभोक्ताओं को 78,000 रुपए तक की सब्सिडी दी जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में करोड घरों पर रुफटॉप सोलर सिस्टम लगाने व प्रति माह 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य घोषित किया था। इसके तहत पूरे सूबे में 20 लाख घरों पर सोलर पैनल लगाने का उद्देश्य रखा गया है।
यह राष्ट्रीय परियोजना 75,000 करोड रुपए से अधिक की निवेश योजना है। सूत्रों ने बताया कि, जरूरत से अधिक बिजली उत्पादन होने पर उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो जाता है व अतिरिक्त बिजली महावितरण को बेचकर आय अर्जित की जा सकती है। घरेलू उपभोक्ताओं को 2 किलोवॉट तक प्रति किलोवॉट 30,000 रुपए की सब्सिडी व 3 किलोवॉट तक अतिरिक्त एक किलोवॉट के लिए 18,000 रुपए का अनुदान उपलब्ध है।
नांदेड मंडल 3,905, परभणी 3,929, हिंगोली 1,726, नांदेड परिमंडल 10,560, लातूर मंडल 7,264, बीड़ 3,702, धाराशिव 1,942, लातूर परिमंडल 12,908, छ संभाजीनगर शहर 13,571, छ संभाजीनगर ग्रामीण 5,339, जालना मंडल 4,310 व छ संभाजीनगर परिमंडल 23.220 कुल लाभार्थी (छ संभाजीनगर प्रादेशिक कार्यालय) – 46,688
ये भी पढ़ें :- Sambhaji Nagar: 7,000 यात्रियों की डिमांड रंग लाई, Indigo ने बंद फ्लाइट को किया रिस्टार्ट
इस योजना के लिए बैंकों के माध्यम से रियायती दरों पर कर्ज उपलब्ध है। 300 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वाले घरों को निःशुल्क बिजली मिलेगी व अतिरिक्त उत्पादन भी से आय अर्जित की जा सकती है। महावितरण छ। संभाजीनगर प्रादेशिक कार्यालय के संयुक्त प्रबंध निदेशक आदित्य जीवने ने नागरिकों से योजना का लाभ लेने व अधिक जानकारी के लिए https://www.pm-suryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर जाने की अपील की है।