छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: जिले के पैठण तहसील में पैठण की 30वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विलास भुमरे पाटील ने संकल्प व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में उप-मंडियों का विस्तार, किसान भवन का निर्माण व व्यावसायिक परिसरों का निर्माण जैसी कई विकासात्मक परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।
सांसद संदीपान भुमरे के नेतृत्व में मंडी समिति ने राज्य स्तर पर प्रगति की है। किसानों के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान की है। कृषि उपज मंडी समिति, पैठण की 30वीं वार्षिक आम बैठक माहेश्वरी भक्त निवास, पैठण में विधायक विलास भुमरे की उपस्थिति व सभापती राजू नाना भुमरे की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
सभापती भुमरे ने अपने परिचय में बताया कि मंडी समिति को राज्य की मंडी समिति में शामिल किया गया है। यह लगातार लाभ कमाने वाली संस्था रही है। किसानों की सेवा के लिए जल्द ही पाचोड़ में सब्जी निर्यात सुविधा केन्द्र खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें :- Jayakwadi Dam में पानी की भारी आवक, 27 दरवाजे खोलकर 2.27 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
इस अवसर पर उपसभापति श्रीराम एराडे, निदेशक बद्रीनाथ बोंबले, सुभाष मुले, विठ्ठल दोरखे, राजेंद्र तांबे संचिन मोगल, भगवान कारके, शरद नरकी, संभाजी पवार, शिवाजी जाधव, साईनाथ वरगटे, नामदेव खरात, परसराम हजारे, भीमराव घनवट, महावीर काला, महेश मुंदड़ा, राजू टेकाले, सरपंच शिवराज भुमरे, उपसरपंच शिवाजी भालसिंगे, क्रय-विक्रय संघ अध्यक्ष बाबूराव पडुले, योगेश नलवाडे, बलिराम औटे सौधान थोरै सहित पदाधिकारी, किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।