पाइप की गोदाम में देर रात लगी भीषण आग। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
छत्रपती संभाजीनगर: रविवार को आधी रात के करीब धुले-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाचोड़ में एक पीवीसी पाइप गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग से करीब 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि अंदर कोई नहीं होने से सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ है।
कृष्णा सुभाष चावरे और गोविंद चावरे भाइयों ने पाचोड़ स्थित अपने गोदाम में पीवीसी पाइप, इलेक्ट्रिक पंप, केबल वायर, फर्नीचर आदि समेत लाखों रुपए का सामान रखा था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मुरमा गांव के एक व्यक्ति ने गोदाम में लगी आग को देखा और गोविंद चावरे को फोन करके सूचना दी। चावरे के परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग भीषण हो चुकी थी। छत्रपति संभाजीनगर से बुलाई गई दमकल की गाड़ियां डेढ़ घंटे देरी से पहुंचीं। तब तक पूरा गोदाम जलकर राख हो चुका था।
दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन के शौचालय में लगी आग, मची अफरा तफरी, कोई हताहत नहीं
आग से पड़ोस की दो दुकानें भी प्रभावित हुईं और नई बनी इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की रिपोर्ट पाचोड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच उपनिरीक्षक सचिन पंडित के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस कांस्टेबल अन्नासाहेब गव्हाने द्वारा की जा रही है।
गोदाम में आग लगी देखकर एक नागरिक ने कुछ लोगों को फोन किया, लेकिन रात का समय होने की वजह से किसी ने फोन नहीं उठाया। जब उसने चिल्लाकर पड़ोसियों को जगाने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे चोर समझकर अनदेखा कर दिया।