
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स : सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhajinagar Education: छत्रपति संभाजीनगर अध्यापकों की सृजनात्मक लेखन क्षमता, पठन संस्कृति व वैचारिक संवाद को मंच प्रदान करने वाले तीसरा शिक्षक साहित्य सम्मेलन 6 फरवरी को एमआईटी महाविद्यालय के मंथन सभागृह में आयोजित किया गया है जिसमें पहली से बारहवीं तक की विभिन्न शालाओं के 1,800 शिक्षक आमंत्रित हैं।
माध्यमिक शिक्षा अधिकारी अश्विनी लाठकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उद्घाटन के अवसर पर ग्रंथदिंडी, चित्र प्रदर्शनी व पुस्तक प्रदर्शनी होगी। तदुपरांत कवि सम्मेलन में शिक्षक कवियों की रचनाएं। श्रोताओं को सुनने का मौका मिलेगा।
कथाकथन, परिसंवाद व चर्चासत्र जैसे विविध वैचारिक व साहित्यिक कार्यक्रम भी होंगे। लाठकर ने कहा कि जिले की ऐतिहासिक विरासत से जुड़े स्थलों पर आधारित लेखन का विशेष उपक्रम भी होगा। इस विषय पर शिक्षकों से लेख आमंत्रित किए गए थे। सम्मेलन के अवसर पर इतिहास, संस्कृति व स्थानीय विरासत को उजागर करने वाले लेखों का संकलन प्रकाशित किया जाएगा।
शिक्षणाधिकारी लाठकर की प्रमुख उपस्थिति में तीसरे शिक्षक साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर डॉ. संजय गायकवाड़ का चयन किया गया।
यह भी पढ़ें:-जालना मनपा चुनाव: प्रचार तेज, सियासी तपिश चरम पर; कांग्रेस में असंतोष खुला, निधि और मार्गदर्शन पर सवाल
उपशिक्षणाधिकारी सीताराम पवार, शिक्षा विस्तार अधिकारी जेवी चौरे, रमेश ठाकुर, सुनीता राठौड़, आशा डांगे, सुनीता लहाने आदि मौजूद थे।






