छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महानगर पालिका ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयुक्त एवं प्रशासक जी श्रीकांत के मार्गदर्शन में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पारस मंडलेचा, सहायक चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमर ज्योति शिंदे ने भारी वर्षा के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य स्थिति से निपटने के उपाय करने हेतु मंगलवार को एक विशेष बैठक आयोजित की।
इस बैठक में डॉ सुमैया सैय्यद (जीवविज्ञानी), डॉ आदित्य जोशी, डॉ सांगले, पाटिल सहित स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक, कोट नियंत्रण अधिकारी, मलेरिया निगरानी अधिकारी, मलेरिया भंडार प्रमुख आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पारस मंडलेचा ने निर्देश दिए, जिनमें मुख्यतः रुके हुए पानी, नालियों, गड्डों में एमएलओ तेल का अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए, सार्वजनिक संस्थानों पर कीटनाशक का छिड़काव और मच्छर उन्मूलन अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए, जल जनित और कीट जनित रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाया जाए, सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों और निरीक्षकों को महामारी के खिलाफ अबेटिंग का उपयोग करने का क आदेश दिया गया।
ये भी पढ़ें :- Pimpri Chinchwad में सक्रिय अजीत पवार, MNC Election से पहले BJP की बढ़ी चिंता
साथ ही, डॉ पारस मडलेचा ने नागरिकों से अपील की कि पीने के लिए हमेशा शुद्ध पानी का उपयोग करें। भोजन हमेशा ताजा पकाएं और खाएं। भोजन हमेशा ढका हुआ होना चाहिए, सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास की सफाई बनाए रखनी चाहिए, यदि सदी, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द आदि जैसे लक्षण पाए जाते, तो नागरिको को तुरंत निकटतम मनपा स्वास्थ्य केंद्र/ अस्पताल से संपर्क कर तत्काल उपचार लेना चाहिए,