
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Fraud Against Female Doctor News: छत्रपति संभाजीनगर अधिक मुनाफे का झांसा देकर गोदावरी चिट फंड प्रा. लि. द्वारा एक डॉक्टर महिला से 8 लाख 90 हजार 349 रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि भिसी योजना को सुरक्षित और जोखिम मुक्त बता कर लंबे समय तक किस्त भरवाई गई और बाद में फर्जी दस्तावेज तथा अमान्य चेक देकर भुगतान टाल दिया गया।
इस प्रकरण में कंपनी के निदेशक विलास गणपतराव सोनुने, सचिन भारत शिंधी कुमाटे, शीला उत्तमराव वानखेड़े, शैलेश रवि किरण जगताप, योगेश हरिश्चंद्र घटकार, अमोल बी साखरे, प्रबंधक रविकिरण पद्माकर जगताप, अकाउंटेंट विक्की भारुका और सुरेश दिलीपराव सर्जे के खिलाफ जिन्सी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता डॉ. ज्योति प्रल्हाद कस्तुरे ने बताया कि उन्होंने 10 लाख और 25 लाख रुपये की भिशी योजनाओं में नियमित भुगतान किया था।
तय समय पर राशि लौटाने के बजाय कंपनी ने टालमटोल शुरू कर दी। कुछ चेक बाउंस हो गए और कई वादे पूरे नहीं किए गए। फिर्यादी ने 10 लाख की भिसी में 49 महिने तथा 25 लाख रुपए के भिसी में 35 माह नियमित हपते अदा किए।
सभी रकम बैंक द्वारा जमा की गई थी। पुलिस आयुक्त के पास शिकायत के बाद 7 लाख रुपये लौटाए गए, लेकिन अब भी मूलधन, ब्याज और कानूनी खर्च सहित 8 लाख 90 हजार 349 रुपये बकाया बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-अवैध उत्खनन पर सख्ती, जान बचाना सरकार की प्राथमिकता, संभाजीनगर में बोले राजस्व मंत्री बावनकुले
आरोप है कि कंपनी ने जीएसटी पंजीकरण के बिना भिशी चलाई और भुगतान दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए जिन्सी पुलिस मामले की जांच कर रही है।






