File Photo
अमरावती. राज्य चुनाव आयोग द्वारा अमरावती जिले के कुल 20 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव और 50 ग्राम पंचायतों के उप-चुनाव के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए हैं तथा जो ग्राम पंचायतें निर्विरोध रही हैं, उन्हें छोड़कर शेष तहसीलवार ग्राम पंचायतों के लिए प्रत्यक्ष मतदान रविवार 5 नवंबर को होगा. जिले की 8 तहसील अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव होने जा रहे हैं. उसी प्रकार जिले की 9 तहसील अंतर्गत 17 ग्राम पंचायतों में उपचुनाव होंगे.
प्रभारी अधिकारी ग्राम पंचायत चुनाव तथा उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने बताया कि अमरावती जिले की 8 तहसील अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव होने जा रहे है. इनमें चिखलदरा तहसील अंतर्गत सोनापूर, टेंब्रुसोंडा, मेहरीआम में, धारणी तहसील अंतर्गत बोबदो, जामपाणी, भोंडीलावा में, भातकुली तहसील अंतर्गत बैलमारखेडा, चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत मिर्झापूर, मोर्शी तहसील अंतर्गत मनिमपुर, गोराला, रिध्दपुर, ब्राम्हणवाडा थडी, अचलपुर तहसील अंतर्गत पिंपलखुटा, देवगांव, निमदरी, अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत जवला बु., हयापुर, चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत कारला, पाथरगांव आदि ग्राम पंचायतों का समावेश है.
जिले की 9 तहसील अंतर्गत 17 ग्रामपंचायतों में उपचुनाव होंगे. इनमें अमरावती तहसील अंतर्गत पिंप्री चांदुरी, अंजगांवबारी, चांदूर रेलवे तहसील अंतर्गत कलमगांव, अचलपुर तहसील अंतर्गत गौरखेडा कुंभी, वरुड तहसील अंतर्गत सुरली, दर्यापुर तहसील अंतर्गत लेहेगांव, चंडीकापुर, नायगांव, धारणी तहसील अंतर्गत दाबिदा, मांगीया, दुनी, टेंबली, चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत शिरजगाव बंड, चिखलदरा तहसील अंतर्गत चिचखेडा, चिखली, बोराला, धामणगांव रेलवे तहसील अंतर्गत सोनेगांव खरडा आदि का समावेश है.
संबंधित ग्राम पंचायत के कर्मियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान दिवस पर वेतन अवकाश एवं विशेष रियायतें देने के निर्देश कलेक्टर सौरभ कटियार ने दिए हैं.