(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: जिले में सरकारी राशन वितरण में हुई गंभीर गड़बड़ियों पर जिला आपूर्ति विभाग ने बड़ा झटका दिया है। 16 दुकानदारों के लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं और एक दुकानदार का लाइसेंस निलंबित किया गया है। इसके अलावा दोषी पाए गए 52 दुकानदारों से कुल 20 लाख 14 हजार 165 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। राज्य में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई साबित हुई है।
जिले में सरकारी राशन दुकानदारों द्वारा अंत्योदय और प्राधान्य श्रेणी के लाभार्थियों को नियमित धान्य न दिए जाने की शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही थीं। इस पर अप्रैल 2024 से अगस्त 2025 के बीच आपूर्ति विभाग ने 1,561 दुकानदारों की जांच की। इसमें 35 दुकानदारों से छोटे पैमाने की गड़बड़ी, एक दुकानदार से मध्यम गड़बड़ी और 16 दुकानदारों से गंभीर अनियमितता सामने आई। गंभीर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।
जिले में 1,916 सरकारी राशन दुकानें कार्यरत हैं। अंत्योदय श्रेणी में 1 लाख 28 हजार 207 कार्डधारक और 4 लाख 78 हजार 548 लाभार्थी हैं। इन्हें हर महीने 20 किलो चावल और 15 किलो गेहूं दिया जाता है। प्राधान्य श्रेणी में 3 लाख 74 हजार 335 कार्डधारक और 15 लाख 12 हजार 130 लाभार्थी हैं जिन्हें हर महीने 1 किलो गेहूं और 4 किलो चावल दिया जाता है। लाभार्थियों को सही धान्य मिले इसके लिए जिला आपूर्ति विभाग द्वारा नियमित और आकस्मिक जांच की जाती है।
ये भी पढ़ें :- Washim में किसानों का हल्लाबोल, कर्जमाफी से लेकर जंगली जानवरों पर नियंत्रण तक कई मांगें
इस कार्रवाई से अनेक लाभार्थियों को राहत मिलेगी। आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। नियमित जांचें जारी रहेंगी और दोषियों पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।