दर्यापुर उपजिला अस्पताल के खाने में मिली इल्लियां (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले के दर्यापुर के उपजिला सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को परोसे गए खाने में इल्लियां पाए जाने की चौंकाने वाली घटना शनिवार को सामने आई। मरीज की थाली में इल्लियां देख कर उसके परिजन बुरी तरह भड़क उठे। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा और स्वच्छता की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गरीब और जरूरतमंद लोग इलाज के लिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल का रुख करते हैं। लेकिन अगर उन्हें मिलने वाला खाना ही दूषित हो, तो रोगियों की हालत सुधारने की बजाय और बिगड़ सकती है। सरकारी अस्पतालों की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि मरीजों को पोषक, स्वच्छ और सुरक्षित भोजन मिले। मगर यहां की हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।ॉ
दर्यापुर उपजिला अस्पताल लगातार लापरवाही और अव्यवस्थाओं के चलते चर्चा में रहता है। डॉक्टरों की गैरहाजिरी, दवाओं की कमी, साफ-सफाई का अभाव, समय पर इलाज न मिलना इन तमाम समस्याओं के बीच अब खाने में कीड़े मिलने की घटना ने अस्पताल की छवि को और भी धूमिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें – प्रशांत नगर के सैलून में फायरिंग, सूझबूझ से बची जान, पुलिस ने छापेमारी कर 3 आरोपियों को किया अरेस्ट
मरीजों के परिजनों ने प्रशासन पर भारी नाराजगी जाहिर की। लोग अपने बीमार परिजन को इलाज के लिए अस्पताल लाते हैं, लेकिन यहां तो खाना ही जहर जैसा मिल रहा है। क्या इससे उनकी हालत बेहतर होगी या और बिगड़ेगी। ऐसा सवाल कई परिजनों ने उठाया। कुछ लोगों ने इसे मरीजों की जान से खिलवाड़ बताया।
खाना सप्लाई करने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए सतर्कता बरती जाएगी।
– डॉ. जी. एम. जडाल, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक