वाचन प्रेरणा दिवस के अवसर पर ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन
Amravati District: देश को मिसाईल का तोहफा देने वाले मिसाइल मैन व देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती शहर के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। अनेक स्कूलों व महाविद्यालयों सहित संभागीय आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मनपा में कलाम को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रध्दांजलि दी गई। वहीं इस दिन को वाचन प्रेरणा दिन के रूप में मनाया गया।
भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय, अमरावती में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती को ‘वाचन प्रेरणा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में जिलाधिकारी कार्यालय में ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी आशिष येरेकर के हस्ते संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलाधिकारी गोविंद दानेज, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे, तथा नगरपालिका प्रशासन के सहआयुक्त विकास खंडारे, प्रसेनजित चव्हाण, श्रद्धा उदावंत, जिला ग्रंथालय अधिकारी डॉ.सुरज मडावी, सहायक ग्रंथालय संचालक डॉ. राजेश पाटील, अधीक्षक निलेश खटके और तहसीलदार रूपेश खंडारे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ. सुरज मडावी ने बताया कि वाचन प्रेरणा दिवस का उद्देश्य समाज में वाचन संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इसी उद्देश्य से जिल्हा ग्रंथालय द्वारा ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उन्होंने नागरिकों से इस प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर बुधवार को विभागीय आयुक्त कार्यालय, अमरावती में भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने डॉ. कलाम की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अजय लहाने, रविंद्र हजारे, उपायुक्त संतोष कवडे, राजीव फडके, सहाय्यक आयुक्त वैशाली पाथरे, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे, नायब तहसीलदार श्याम देशमुख सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को स्मरण किया।
ये भी पढ़े: नक्सली रणनीतियों को ‘भूपति’ ने दिया झटका, नक्सली अभियानों के मास्टरमाइंड का सरेंडर, दबाव में फैसला!
बुधवार 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपती स्व.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती अवसर पर माल्यापर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ।पूर्व राष्ट्रपती की जयंती अवसर पर मनपा कॉन्फ्रेंस हॉल में आयुक्त सौम्या चांडक के हाथों कलाम की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस समय अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, मुख्यलेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, सहाय्यक आयुक्त भुषण पुसतकर, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, हरीष संतोसिया, प्रमोद मोहोड, भुषण खडेकार, शिवा फुटाणे, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।