अमरावती: रहाटगांव से राजुरा रोड पाजर तालाब के पास आकाश खिराडे की हत्या व उसके 2 दोस्त सुबोध ढवले व जय वासनिक पर जानलेवा हमला प्रकरण को नांदगांव पेठ पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने हत्यारे विशाल रामटेके (19, महादेवखोरी) को हिरासत में लिया है।
जिसने हत्या की कबूली देकर बताया कि आकाश व उसके दोनों दोस्त मिलकर उसके दोस्त व प्रेमिका से मारपीट कर लूटपाट करने लगे, जबकि चाकू से उसे मारने का इरादा था, लेकिन विशाल ने आकाश के साथी से चाकू छिनकर तीनों पर सपासप वारकर दिया। जिसमें आकाश खिराडे की हत्या हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। यह सनसनीखेच जानकारी सामने आयी है।
आकाश खिराडे की हत्या के बाद पुलिस ने पूरा परिसर छान मारा। पुलिस को यहां पल्सर (एमएच 27 टीसीडी 211) लावारिस मिली। संदिग्ध बाइक के मालिक के नाम, पते के आधार पर आरोपी विशाल रामटेके को हिरासत में लिया। जिसने पहले तो हत्या करने से इंकार किया, लेकिन गहन पूछताछ के बाद कबूली दी।
विशाल ने बताया कि मित्र अभिषेक रामटेके व उसकी प्रेमिका को लेकर विशाल पल्सर से राजुरा रोड स्थित पाजर तालाब के पास घुमने लेकर आया था। दोनों प्रेमी युगल एक साइड में बातचीत कर रहे थे, जबकि विशाल अकेला दूसरी खड़ा था, तभी आकाश खिराडे अपने दो दोस्तों के साथ वहां आया।
जिन्होंने लूट के इरादे से युगल से मारपीट की। जिससे प्रेमी युगल वहां से भाग निकले, जबकि बाइक के पास खड़े विशाल से चाबी छिनकर उसे जबरन बाइक पर बैठाकर राजुरा तालाब के पास ले गए। यहां उन्होंने ने चाकू से जान से मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने आकाश के दोस्त से चाकु छिनकर तीनों पर हमला कर दिया। चाबी ना मिलने से बाइक को छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी विशाल रामटेके का बयान दर्ज किया है। जिसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्राइम ब्रांच पीआय अर्जुन ठोसरे, नांदगांव पेठ पीआय प्रवीण काले, एपीआय दत्ता देसाई, एपीआय पकंज चक्रे, पीएसआइ नरेश मुढे, राजेंद्र येवले, दत्ता नरवाडे ने कार्रवाई की।