
सीसीआई द्वारा कपास खरीद सत्र का शुभारंभ किया (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Cotton procurement Daryapur: दर्यापूर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में भारतीय कपास निगम (CCI) द्वारा चालू हंगामे की कपास खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ सोमवार (10 नवंबर) को बड़े उत्साह के साथ किया गया। प्रारंभिक चरण में 10 से 15 ट्रॉलियों में कपास की आवक बाजार समिति के यार्ड में हुई, जिसमें स्लॉट बुकिंग करने वाले किसानों ने अपना कपास बिक्री के लिए लाया।
शुभारंभ कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखेडे, दर्यापूर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति सुनील पाटिल गावंडे, जिला परिषद के माजी सभापति व संचालक बालासाहेब हिंगणीकर, खरेदी-विक्री संघ के अध्यक्ष गजाननराव जाधव, उपाध्यक्ष प्रभाकर पाटिल कोरपे, संचालक साहेबराव भदे, प्रभाकर पाटिल तराल, भारत आठवले, असिफभाई खान, अमोल देशमुख, तथा प्रशांत देशमुख, भैयासाहेब टेकाडे, प्रभारी सचिव अंकिता गणेकर और सीसीआई अधिकारी देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों का शाल और नारियल देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि सीसीआई की खरीद प्रक्रिया से किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य प्राप्त होगा।
ये भी पढ़े: कृषि सामग्री चोरी की घटनाओं में वृद्धि, चोरों पर अंकुश नहीं लगा तो सड़कों पर उतरेंगे किसान
दर्यापूर बाजार समिति परिसर में आने वाले दिनों में कपास की आवक और खरीद की गति में वृद्धि की संभावना है। समिति की ओर से किसानों से अपील की गई कि वे निर्धारित नियमों का पालन करते हुए स्लॉट बुकिंग के अनुसार अपना माल बिक्री के लिए लाएँ।






