शरद पवार (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र देशमुख, जिन्होंने वर्षों तक पार्टी में सेवा दी और अकोला पश्चिम से विधानसभा सीट जिताई, ने अब राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) में प्रवेश किया है। यह प्रवेश अकोला महानगर जिलाध्यक्ष रफिक सिद्दीकी, कार्याध्यक्ष देवानंद ताले, प्रदेश सचिव जावेद जकारिया, रमेश नाईक की उपस्थिति तथा प्रदेश सदस्य श्यामबाबू अवस्थी के मार्गदर्शन में हुआ।
नरेंद्र देशमुख ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के विचारधारा के अनुरूप जिले में संगठन विस्तार का संकल्प लिया है। उनके प्रवेश से स्थानीय राजनीति में नई दिशा की संभावना जताई जा रही है।
बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिलाधिकारी वर्षा मीना से सदिच्छा भेंट कर उन्हें सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। पूर्व जिलाधिकारी अजीत कुंभार का कार्यकाल जिले के विकास के लिए सराहनीय रहा, जिससे जनता संतुष्ट रही। वर्षा मीना से भी अपेक्षा जताई गई कि उनका कार्यकाल अकोला के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश इंगले, प्रभारी डा. धनंजय नालट, उपाध्यक्ष काशीनाथ धामोले, महासचिव शेषराव गव्हांदे, महानगर अध्यक्ष गुणवंत सिरसाट, पश्चिम अध्यक्ष बजरंगसिंह एललकार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय रेलवे यात्री संघ सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा खदान सिंधी कैम्प में आयोजित कार्यक्रम में समीर खान नौशाद खान को आरोग्य सेल अकोला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जिम्मेदारी उन्हें उनके सामाजिक कार्यों, आरोग्य व रक्तदान शिविरों में योगदान को देखते हुए सौंपी गई।
यह भी पढ़ें – भारी बारिश से अकोला को मिली राहत, नदियों का बढ़ा जलस्तर, काटेपूर्णा बांध के खोले गए 2 गेट
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष दीपमाला कांबले, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मुन्ना पांडे, सचिव संजना कांबले सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। समीर खान ने कहा कि वे संगठन के माध्यम से आम नागरिकों को स्वास्थ्य व सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उनकी नियुक्ति पर नागरिकों व समाज के विभिन्न वर्गों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।