पुलिस ने पकड़े तस्कर (सौजन्य-नवभारत)
Amravati MD Smuggling: अमरावती शहर के पंचवटी चौक में आटो में बैठकर एमडी बिक्री करने के लिए आए 3 आरोपियों को अपराध शाखा यूनिट टू ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 23.800 ग्राम एमडी कीमत 1 लाख 12 हजार 500 रुपए, आटो, वजन कांटा सहित कुल 2 लाख 63 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल राकीब अब्दुल राजिक (20, कमलीवाले दरगाह, जुनी वस्ती, बडनेरा), ऑटो चालक अब्दुल नासिर अब्दुल रहीम (19, लाल झंडा चौक, यशोधरा नगर, नागपुर) व सैयद रजा सैयद झहूर (23, शुक्रवार बाजार, जूनी बस्ती, बडनेरा) का समावेश है। पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेशानुसार शहर में अवैध रूप से नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई जारी है।
अपराध शाखा को गोपनीय जानकारी मिली थी कि तीन युवक ऑटो (क्र. एमएच-27/बीडब्ल्यू 7490) में बैठकर पंचवटी चौक स्थित रोशनी होटल के पास अवैध रूप से मैथेडॉन (एम.डी.) पाउडर बेचने के इरादे से आने वाले हैं। टीम ने मौके पर जाल बिछाया और ऑटो से तीनों आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से एम.डी. पाउडर, ऑटो रिक्शा तथा इलेक्ट्रॉनिक वजन काटा सहित कुल 2 लाख 63 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ गाडगेनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह एम.डी. नशा पदार्थ अमरावती शहर में सप्लाई किया जा रहा था। आरोपियों ने इसे किससे खरीदा और इसका नेटवर्क कहां तक फैला है, इसकी गहन जांच जारी है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गिरफ्तार तीनों आरोपी नागपुर से अमरावती आए थे। आरोपियों के पास करीब 100 ग्राम एमडी ड्रग्स होने की जानकारी पुलिस को थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नागपुर से आते समय अन्य विक्रेताओं को यह एमडी बेची है क्या, इस बारे में भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब आने वाले दिनों में एमडी ड्रग्स से जुड़े अन्य तस्करों और बिक्री करने वालों के नाम सामने आ सकते हैं।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कडू व टीम ने की।
यह भी पढ़ें – गोमय गणेश देवलापार से अमेरिका, कंबोडिया.., सात समुंदर पार पहुंची ‘श्री’ की मूर्तियों में छुपा ये राज
गिरफ्तार तीनों आरोपी नागपुर से अमरावती आए थे। आरोपियों के पास करीब 100 ग्राम एमडी ड्रग्स होने की जानकारी पुलिस को थी। लेकिन आरोपियों को पकडने के बाद उनके पास से 23.800 ग्राम एमडी जब्त की गई। जिससे अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नागपुर से आते समय अन्य विक्रेताओं को यह एमडी बेची है क्या, इस बारे में भी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे अब आनेवाले दिनों में एमडी ड्रग्स से जुडे अन्य तस्करों और बिक्री करनेवालों के नाम सामने आ सकते है।