
फाइल फोटो
Congress Leaders Met Interested Candidates: आगामी नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत कांग्रेस पार्टी ने शाम नगर चौक स्थित कांग्रेस भवन में इच्छुक उम्मीदवारों से मुलाकात की।
इन मुलाकातों में अचलपुर, दर्यापुर, चांदूर बाजार, अंजनगाव सुर्जी, नांदगाव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, धारणी, चिखलदरा, वरुड, मोर्शी, शेंदुरजना घाट आदि नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों के नगराध्यक्ष तथा नगरसेवक पदों के लिए अनेक उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ कांग्रेस भवन में नजर आयी।
जिले में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने और योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए चुनावी मोर्चा खोल दिया है। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष अनिरुद्ध (बबलू) देशमुख ने की। इस अवसर पर सांसद बलवंतराव वानखडे, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, जिला प्रभारी सिद्धार्थ हत्तीअंभिरे, हरिभाऊ मोहोड, मुकद्दर का पठाण, प्रवीण मनोहर, दयाराम काले, प्रशांत पाचोडे, सुधाकर भारसाकले, अक्षय राऊत और प्रदीप देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : मुंबई में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला! BMC ने 3 अधिकारियों किया सस्पेंड, 5 लोगों पर FIR दर्ज
कांग्रेस जिला कमेटी ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। पार्टी ने संकेत दिया है कि नगराध्यक्ष और नगरसेवक पदों के अंतिम उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।






