
नलदमयंती सागर पुल के निर्माण को मिली मंजूरी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Upper Wardha Dam Project: अमरावती जिले में अप्पर वर्धा बांध के सामने स्थित नलदमयंती सागर पुल की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ाने के लिए 35 करोड़ रुपये की केंद्रीय मंजूरी प्राप्त हो गई है। स्वीकृति मिलते ही पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा, जिससे देशभर से आने वाले पर्यटक इस आकर्षक पर्यटन स्थल का सुरक्षित और सुगम अनुभव ले सकेंगे।
मोर्शी से लगभग 7 किलोमीटर दूर सिंभोरा में पिछले चार दशकों से अप्पर वर्धा बांध निर्माणाधीन है। बांध के सामने स्थित वर्तमान पुल काफी संकीर्ण है और गहरी खाई वाले क्षेत्र में बना होने के कारण गुजरने वाले वाहनों के लिए जोखिमपूर्ण साबित होता है। इस मार्ग से मोर्शी, आष्टी, तलेगांव, आर्वी, नागपुर और अमरावती जैसे प्रमुख शहरों के लिए वाहनों का भारी यातायात संचालित होता है।
जब बारिश के मौसम में बांध 90 प्रतिशत तक भर जाता है, तो अप्पर वर्धा बांध के सभी 13 दरवाजे खोलकर पानी छोड़ा जाता है। इस मनोरम दृश्य को देखने हजारों पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन फोटो या वीडियो लेने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमी की वजह से कई पर्यटक दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। पिछले 45-50 वर्षों में पुल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व सुविधा सुधार पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया, जिससे हादसों की संभावनाएँ बनी रहती थीं।
मोर्शी-आष्टी क्षेत्र के नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए, मोर्शी विधानसभा के विधायक उमेश यावलकर ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी से लगातार संपर्क और संवाद रखकर पुल निर्माण की मंजूरी दिलवाई। इस प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों से लेकर दिल्ली स्तर तक विभिन्न चरणों में पहल की गई।
विधायक उमेश यावलकर ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुल स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों के लिए सुरक्षा एवं सुविधा दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़े: बोरगांव मंजू के सीसीआई कपास खरीदी केंद्र पर खरीदी प्रारंभ, रणधीर सावरकर के हाथों उद्घाटन






