
अंजनगांव सुर्जी में CCI द्वारा कपास खरीद की उत्साहपूर्ण शुरुआत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Anjangaon Surji News: भारतीय कपास निगम (CCI) के माध्यम से लाभक्षेत्रीय कपास खरीद का शुभारंभ 13 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति के यार्ड में बड़े उत्साह के साथ हुआ। सरकारी खरीद शुरू होने से किसानों में संतोष की भावना देखी गई।
शुरुआत में कुल 14 कपास से भरी गाड़ियाँ बिक्री के लिए बाजार समिति के यार्ड में पहुँचीं। पहले पंजीकरण करने वाले किसान कैलास दुधरकर और शिवरतन धोटे (तुरखेड) का बाजार समिति के उपसभापति सुरेश ना. राऊत ने शाल, श्रीफल और दुपट्टा देकर सम्मान किया और कपास खरीद प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में कृषि उत्पादन बाजार समिति के निदेशक शंकरराव चोरे, सुरेश आडे, विकास येवले, अंतन रोकडे, संजय काळमेघ, सागर घोगरे, चंद्रशेखर शेलके, शेख जमिल शेख रहेमान, एस. ढोक, प्रभारी सचिव अमर साबले, CCI ग्रेडर दिनेश पाटीदार, CPO ऋषिकेश दामोले, जिनिंग–प्रेसिंग के निदेशक केशवप्रसाद राठी, बबलू पा. शेलके, कमलेश पटेल, पंकज मोदी, शहजादभाई, जमीरभाई, गोपाल ईखार और इकबालभाई सहित बड़ी संख्या में किसान तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
बाजार समिति के अनुसार, इस सीजन में कपास की खरीद दो ग्रेड में की जा रही है। 8 प्रतिशत नमी वाले कपास का भाव 8010 रुपये प्रति क्विंटल 12 प्रतिशत नमी वाले कपास का भाव 7689 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। तहसील के कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 19 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बागायती और कोरड़वाहू कपास की खेती हुई है।
ये भी पढ़े: पैनगंगा नदी से रेत की खुली तस्करी, माफियाओं को तहसील प्रशासन का संरक्षण मिलने का आरोप
आगामी दिनों में कपास की आवक और बढ़ने की संभावना है। बाजार समिति ने पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना माल बिक्री के लिए लाएँ और सरकारी खरीद योजना का लाभ उठाएँ।






