
अकोला लोहमार्ग पुलिस रेलवे स्टेशन(सोर्सः नवभारत)
Akola Ganja Smuggling News: अकोला शहर से रेलमार्ग द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही थी। इस पर अकोला लोहमार्ग पुलिस ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 887 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 28,305 रुपये बताई गई है।
अकोला लोहमार्ग पुलिस थाना प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अर्चना गाढवे को रेलवे स्टेशन परिसर में मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर निगरानी शुरू की।
इसी दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर नायगांव के संजय नगर निवासी गणेश आंभोरे (25) संदिग्ध गतिविधियों में दिखाई दिया। उसके पास मौजूद बंडल की जांच की गई, जिसमें गांजा पाया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी यह गांजा खेप चंद्रपुर ले जाने की तैयारी में था।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मंगेश शिंदे,उपविभागीय पुलिस अधिकारी पांडुरंग सोनवणे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अर्चना गाढवे, सपुनि प्रदीप डोलारे, पुउपनि देवराम ढगे, सतीशसिंह चव्हाण, विलास पवार, दीपक वाटाणे, इरफान पठान, विजय शेगांवकर, कपिल गवई, विजय जगणित और कुणाल साखरे की टीम ने की है।






