By: Simran Singh
NavBharat Live Desk
सफेद रंग को हिंदू धर्म में प्रायः शोक और मृत्यु से जोड़ा जाता है।
All Source: Freepik
काला रंग नकारात्मक ऊर्जा और अंधकार का प्रतीक माना जाता है।
शादी जीवन की नई शुरुआत है, जबकि सफेद और काला अंत और शून्यता का संकेत देते हैं।
इन रंगों को मंगल कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है क्योंकि यह उत्सव और उमंग से मेल नहीं खाते।
पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार विवाह में चमकदार और उज्ज्वल रंगों को ही प्राथमिकता दी जाती है।
यह मान्यता है कि शादी में इन रंगों का प्रयोग नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित कर सकता है।
काला और सफेद रंग जीवन में संतुलन या खुशहाली का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
शादी में लाल, पीला, हरा और सुनहरा रंग सौभाग्य, समृद्धि और जीवन शक्ति के प्रतीक माने जाते हैं।