जेल में कैदी के पास मिले 2 मोबाइल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati District: अमरावती मध्यवर्ती कारागार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। विगत दिनों 5 अक्टूबर को दो कैदियों के पास 3 मोबाइल व दो बैटरियां मिली थी। वहीं 7 अक्टूबर को एक कैदी के पास दो मोबाइल मिलने से फिर एक बार सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हुआ है। जेल सिपाही की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने संबंधित कैदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जेल में कैदी के पास फिर मोबाइल मिलने से पुलिस के आलाधिकारी बुधवार को जेल में पहुंचे।
जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं जेल में मोबाइल कहां से आ रहे है, इस बारे में पुलिस की ओर से जांच शुरू की गई है। उल्लेखनीय है कि अमरावती मध्यवर्ती कारागार 5 अक्टूबर को कुछ अमलदार अंडासेल में मौजूद कैदियों की तलाशी ले रहे थे। तब तरबेज दरवेश खान व दस्तगीर गफूर के पास लावा कंपनी का कीपैड मोबाइल, अॅपल कंपनी का एंड्राइड मोबाइल व नोकिया कंपनी का कीपैड फोन व दो बैटरी दिखाई दी थी।
आरोपियों ने महाराष्ट्र कारागार नियमावली का पालन न करते हुए कारागार में गैरप्रकार करते हुए नियमावली का उल्लंघन कर सुरक्षा व्यवस्था को धोखा निर्माण करने का प्रयास किया। कैदी तरबेज दरवेश खान व दस्तगीर गफूर के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी तरह मंगलवार को कैदियों की तलाशी लेते समय एक कैदी के पास दो मोबाइल दिखाई दिए जिससे जेल में सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़ा हो गया है।
जेल की सुरक्षा हेतु समिति गठित की गई है। जिसकी हर माह बैठक होती है। इसी के चलते पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे व जेल अधीक्षक कीर्ती चिंतामणी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें जेल में मोबाइल कहां से आ रहे है और किसके माध्यम से आ रहे है, इस बारे विविध विषयों पर चर्चा की गई। वहीं जेल की सुरक्षा बढाने के लिए तकनीकी का अधिक उपयोग करने की बात कहीं गई।
ये भी पढ़े: श्रीमती के प्रचार में पतिदेव की प्रतिष्ठा दांव पर, महिला कार्यकर्ताओं में नाराज़गी
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कहा कि आज जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बैठक ली गई। कारागार में कैदी के पास मिले दो मोबाइल के मामले में कारागार सिपाही की शिकायत पर फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया। जेल में कैदी के पास मोबाइल मिलना गंभीर बात है। इन मोबाइलों के सीडीआर और डिजिटल व मोबाइल ट्रेल्स की जांच जाएंगी।
पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने कहा कि जेल के अंडासेल में 5 अक्टूबर को दो कैदियों के पास तीन मोबाइल व दो बैटरियां मिली थी। वहीं 7 अक्टूबर को एक कैदी के पास दो मोबाइल मिले है। जिसके मद्देनजर जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं सुरक्षा के लिए तकनीकी उपाय बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई।