
अमरावती प्लास्टिक ड्राइव (सोर्स-सोशल मीडिया)
Amravati Plastic News In Hindi: मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक तथा अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक के निर्देशानुसार, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डा.अजय जाधव और सहायक आयुक्त (जोन क्रमांक-2) भूषण पुसतकर के मार्गदर्शन में जोन क्रमांक-2, राजापेठ अंतर्गत गांधी चौक परिसर में प्लास्टिक जब्ती एवं दंडात्मक कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 25 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच में संबंधित प्रतिष्ठानों में कपड़े और कागज की थैलियों के साथ-साथ 51 माइक्रोन से अधिक मोटाई वाले प्लास्टिक के उपयोग की जानकारी सामने आई।
जांच के दौरान दो प्रतिष्ठानों में डस्टबिन उपलब्ध नहीं पाए जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की गई। इसमें नरेश कुकरेजा पर 1,000 रुपये तथा सोनू ट्रेडर्स पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल 2,000 रुपये (दो हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया।
ये भी पढ़े: मेलघाट के आदिवासी इलाकों तक पहुंची स्मार्ट रूफटॉप सोलर स्कीम, महावितरण का जागरूकता अभियान शुरू
इस अभियान में प्लास्टिक निर्मूलन नोडल अधिकारी विनोद टांक, स्वास्थ्य निरीक्षक धनिराम कलोसे, मनीष हडाले, शक्ति पिवाल एवं शैलेश डोंगरे उपस्थित थे।






