
अमरावती मनपा चुनाव(सोर्स-सोशल मीडिया)
Amravati Municipal Election:अमरावती मनपा चुनाव प्रक्रिया के तहत 15 जनवरी को मतदान और 16 जनवरी को मतगणना कराई जाएगी। मतगणना डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीड़ा संकुल, नवसारी रोड में सात जोन के अनुसार होगी। चुनाव से पूर्व 14 जनवरी को सात जोननिहाय मतपेटियों का वितरण किया जाएगा। अमरावती मनपा क्षेत्र में कुल 22 प्रभाग हैं, जिनमें 231 इमारतों में 805 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इन 22 प्रभागों से 87 नगरसेवकों के चुनाव के लिए कुल 661 उम्मीदवार मैदान में हैं। पुलिस विभाग और मनपा प्रशासन की ओर से भी विभिन्न दल गठित कर तगड़ा बंदोबस्त कर रखा है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
मनपा चुनाव के लिए एफएसटी-08, वीएसटी-08 और एसएसटी-10 पथकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस आयुक्तालय की सीमा में 3 पुलिस उपायुक्त, 7 सहायक पुलिस आयुक्त, 31 पुलिस निरीक्षक, 91 सहायक/उप निरीक्षक, 1650 पुलिसकर्मी, 900 होमगार्ड, एक एसआरपीएफ कंपनी, तीन आरसीपी पथक और चार क्यूआरटी पथक तैनात रहेंगे।
मतदान के दिन शहर में 37 सेक्टर पेट्रोलिंग पथक लगातार गश्त करेंगे। इसके अलावा मनपा क्षेत्र के 22 प्रभागों में 44 क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ 44 अमलदारों की तैनाती की गई है। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए अपराध शाखा के नेतृत्व में 8 विशेष पथक कार्यरत रहेंगे।
सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए साइबर पुलिस स्टेशन के माध्यम से निगरानी की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पेट्रोलिंग पथक, आरसीपी और क्यूआरटी टीमों को भी सक्रिय रखा गया है। प्रत्येक पुलिस थाने से उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई के लिए दो विशेष पथक तैनात किए गए है।
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति से पहले अकोला के बाजारों में सजी पतंगों की रंगीन दुनिया, बच्चों में खास उत्साह,14 को त्योहार
चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष में दो पुलिस निरीक्षक और दो पुलिस उप निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं। पूरी मतदान और मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में संपन्न होगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में पांच स्ट्राइकिंग फोर्स और अतिरिक्त 69 पुलिसकर्मी रिजर्व में रखे गए हैं।
पुलिस के अनुसार कार्यक्षेत्र में कुल 358 अग्निशस्त्र लाइसेंसधारक के पास 372 अग्निशस्त्र है। अमरावती मनपा चुनाव के चलते इनमें से 289 पुलिस के पास जमा कराए गए, जबकि 78 लाइसेंसधारकों को छूट प्रदान की गई है। साथ ही 1 लाइसेंस रद्द किया गया। वहीं 4 अग्निशस्त्र जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है,
आचार संहिता के दौरान पुलिस द्वारा की गई छापेमारी व निगरानी में देशी, विदेशी और हाथभट्टी शराब 1993 लीटर कीमत 5 लाख 50 हजार 179 रुपए, गांजा 22.76 किलोग्राम व वाहन सहित कीमत 4 लाख 51 हजार 760 रुपए, एमडी ड्रग्स 122.75 ग्राम वाहन सहित कीमत 12 लाख 47 हजार 880 रुपए, प्रतिबंधित गुटखा 29 लाख 43 हजार 620 रुपए पकड़ा गया है। इस दौरान पुलिस ने हथियार व धारदार वस्तुएं जब्त की है। जिनमें 4 पिस्टल/देशी कट्टे, 4 जिंदा कारतूस, 24 चाकू और 9 तलवारें का समावेश है।






