सांसद अनुप धोत्रे (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे सुविधाओं के अभाव और नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को दूर करने हेतु अकोला लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुप धोत्रे ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सतत प्रयास किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में उनके इन प्रयासों को केंद्र और राज्य सरकार का निरंतर समर्थन प्राप्त हो रहा है। इसी तर्ज पर रेलवे अंडरब्रिज को मंजूरी मिली है, जिससे 25 गांवों को लाभ मिलेगा।
लोहगढ़ और अमनवाडी के बीच स्थित केएम 775/8/9 पर मानव रहित गेट क्रमांक 95 को वर्ष 2016 में दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा रोडगेज कन्वर्जन कार्य हेतु बंद कर दिया गया था। हालांकि कन्वर्जन कार्य पूर्ण हो चुका है और रेलवे यातायात भी शुरू हो गई है, लेकिन इस गेट पर अंडरपास का निर्माण नहीं किया गया था। इसके चलते खापरखेडा, सायखेड, चौहगांव, धामधरी जैसे 25 गांवों के नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक कष्ट सहन करना पड़ता था।
विद्यार्थियों और दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। समस्या का स्थायी समाधान निकालने में सफलता रेलवे लाइन पार करते समय कई नागरिकों के जीवन संकट में पड़ते थे। इस गंभीर समस्या को देखते हुए सांसद अनुप धोत्रे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस विषय में जानकारी दी और लोकसभा में दिए गए अभिवचन की पूर्ति करते हुए इस अंडरब्रिज को मंजूरी दिलाई।
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों और रेल मंत्री के समन्वय से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने में सफलता प्राप्त हुई है। ग्रामीण व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में कार्य सांसद धोत्रे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए लगातार कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Akola News: शराब मुफ्त न देने पर कर्मचारी की हत्या, आरोपी रणजीत वाघ को उम्रकैद
उनके प्रयासों से अकोला शहर के तेलारा, शेगांव, गायगांव और निंबा को जोड़ने वाले डाबकी रोड गेट पर भी अंडरपास निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इससे इन क्षेत्रों के नागरिकों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। यह पहल न केवल यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। सांसद अनुप धोत्रे के नेतृत्व में अकोला क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।