प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- IANS
Akola News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधार के लागू होने के बाद उद्योग-व्यापार पर इसके प्रभाव को लेकर शहर में एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांसद अनूप धोत्रे और विधायक वसंत खंडेलवाल के नेतृत्व में यह उपक्रम एमआईडीसी क्षेत्र में हुआ, जिसमें विभिन्न उद्यमियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी प्रतिक्रिया ली गई। सांसद धोत्रे व विधायक खंडेलवाल ने चंद्रदेव उद्योग, लेबेन लाइफ सायंसेस, रसोईया स्पायसेस, श्रीराम एसोसिएट्स जैसे प्रतिष्ठानों का दौरा कर जीएसटी बदलावों पर विस्तृत चर्चा की।
इसके बाद अकोला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कार्यालय में सभी उद्यमियों के साथ सामूहिक संवाद सत्र आयोजित किया गया। विधायक वसंत खंडेलवाल ने कहा कि पहले 18 प्रश और 28 प्रश जीएसटी दरों के कारण व्यापारी कर बचाने के प्रयास करते थे, लेकिन अब दरों में कमी से व्यापारी बिना किसी दबाव के ईमानदारी से व्यापार कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े और छोटे व्यापारियों के बीच की दूरी अब कम होगी और सभी को समान अवसर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें :- Voters Registeration Process के लिए 245 अधिकारी नियुक्त, 813 मतदान केंद्रों पर होगा पंजीकरण
उपस्थित उद्यमियों ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह बदलाव निश्चित रूप से व्यापार जगत के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यह संवाद कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए भाषण की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने जीएसटी सुधारों से व्यापार को सकारात्मक दिशा मिलने की बात कही थी। इस उपक्रम में सांसद अनूप धोत्रे, विधायक वसंत खंडेलवाल के साथ भाजपा महानगराध्यक्ष जयंत मसने, मनोज खंडेलवाल, उन्मेश मालू, आशीष चंदाराणा, नितिन बियाणी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने स्थानीय व्यापारियों को नई जीएसटी व्यवस्था की स्पष्ट जानकारी देने और उनके संदेह दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।