
पुलिस ने जब्त किए अवैध गैस सिलेंडर (फोटो नवभारत)
Illegal Gas Refilling News: अकोला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देशानुसार जिले में अवैध धंधों को समाप्त करने के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 2 दिसंबर को अकोला की स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग पर छापा मारते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और 37,500 रुपये का माल जब्त किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि अकोट फैल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अकोट रोड, ग्रीन पार्क के सामने लक्ष्मी कॉलोनी में घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में अवैध रूप से गैस भरने का खतरनाक कारोबार चल रहा है। सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चव्हाण ने पंचों की मौजूदगी में कार्रवाई की।
कार्रवाई में आरोपी फारुख खान आयुब खान (52), निवासी अकोला और सैयद फरहान सैयद वजीओदिन (19), निवासी अकोला को पकड़ा गया। उनके पास से इलेक्ट्रिक मोटर पंप, प्लास्टिक पाइप, नोजल की मदद से घरेलू सिलेंडरों से ऑटो में गैस भरते हुए पाया गया। यह कार्य अत्यंत खतरनाक था और नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा था।
पुलिस ने आरोपियों से एचपी और भारत गैस कंपनी के 19 घरेलू सिलेंडर (भरे / खाली), गैस भरने की दो मशीनें, 2 पाइप, 2 इलेक्ट्रिक वजन काटे सहित कुल 37,500 रुपये का माल जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घाेटाला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पार्थ पवार की पार्टनर शीतल तेजवानी गिरफ्तार
इस कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी चंद्रकांत रेड्डी, पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें एपीआई विष्णु बोडखे, फिरोज खान, भास्कर धोत्रे, रवि खंडारे, अब्दुल माजिद, किशोर सोनोने, महेंद्र मलीये, वसीमोद्दीन, राज चंदेल, अमोल दिपके, अशोक सोनोने तथा चालक प्रशांत कामालकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार का अवैध गैस व्यवसाय दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।






