
अकोला के 4 मंडलों में हुई आफत की बारिश (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अकोला: गुरूवार को दिन भर हुई बारिश के कारण जिले में कुछ स्थानों पर जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। जिले के चार मंडलों में अतिवृष्टि हुई है। जिले में अब तक 145.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है। एक दिन में अकोट तहसील में 7.5, तेल्हारा तहसील में 13.0, बालापुर तहसील में 67.8, पातुर तहसील में 68.6, अकोला तहसील में 30.9, बार्शीटाकली तहसील में 73.5, मुर्तिजापुर तहसील में 23.5 इस तरह एक दिन में जिले में 38 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
बालापुर तहसील में मन नदी में बाढ़ आ गयी है। बुलढाना जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण अचानक मन नदी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ आ गयी। इस बाढ़ के कारण बालापुर और पारस में स्थित दोनों बांध भर गये हैं और नदी के पात्रों में छोड़े गए पानी के प्रवाह में दोनों पुलों की लोहे की रैलिंग बह गयी है।
बालापुर के विधायक नितिन देशमुख ने बारिश के कारण जिन क्षेत्रों का नुकसान हुआ है उन क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के शाखा अभियंता मोहन चतरकर, तहसीलदार वैभव फरतारे, प्रभारी मुख्यधिकारी सतीश गावंडे उनके साथ उपस्थित थे। नदी में आई बाढ़ के कारण बालापुर में कुछ घरों में नदी का पानी जाने से कुछ घरों का नुकसान हुआ।विधायक देशमुख ने दोनों पुलों की दुरूस्ती कर के तुरंत रैलिंग लगाने के आदेश दिए हैं।
मानसून में निखरी चिखलदरा की सुंदरता, हरियाली और झरनों ने मोहा सैलानियों का दिल
जिले में गुरूवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले के चार मंडलों में अतिवृष्टि दर्ज की गयी है।इन चार मंडलों में पातुर तहसील में आलेगांव में 145.30 मिमी, चान्नी में 66.50 मिमी, सस्ती में 66.50 मिमी तथा मुर्तिजापुर तहसील के निंबा में 66.30 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।
पातुर तहसील में हुई अत्यधिक बारिश के कारण निर्गुणा और विश्वामित्री नदी में आई बाढ़ के कारण कई गांवों तक नदी का पानी पहुंच गया। जिसमें 12 घरों का आंशिक नुकसान हुआ है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ किसानों के खेतों में पानी भर जाने से हाल ही में की गयी बुवाई खराब हो गई।
गुरूवार को हुई लगातार बारिश के कारण कई बस्तियों में सड़कों पर तथा निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित होने के समाचार है। शहर में कई नाले उफान पर थे। कुछ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी तकलीफ हुई और नुकसान भी हुआ।
जानकारी के अनुसार समता कालोनी, कपिलवस्तु नगर, जीजाऊ नगर, पुराना शहर क्षेत्र की कुछ बस्तियों में इसी तरह पुराना शहर में डाबकी रोड से लगी बस्तियों में इसी प्रकार उमरी, अकोट फैल आदि कुछ स्थानों पर हुई अत्यधिक बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित होने के समाचार हैं।






