Guardian Minister Akash Phundkar Launched Chief Minister Samriddh Panchayat Raj Abhiyan Scheme
Akola में शुरू हुआ मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान, पालकमंत्री का संदेश
राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान योजना का कापशी गांव में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मौजूद अकोला जिले के पालकमंत्री एड आकाश फुंडकर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Akola News In Hindi: राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायतराज अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ बुधवार को कापशी गांव में हुआ। इस अवसर पर राज्य के कामगार मंत्री एवं अकोला जिले के पालकमंत्री एड आकाश फुंडकर ने कहा कि यह अभियान गांवों को समृद्ध बनाने का एक सुनहरा अवसर है, और सभी को मिलकर इसके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रयास करना चाहिए।
यह कार्यक्रम ग्रामविकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय पोषण माह का भी समावेश था। विशेष ग्रामसभा के दौरान पालकमंत्री फुंडकर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि इस अभियान की सफल क्रियान्वयन से गांव और जिला राज्य में आदर्श के रूप में पहचाने जाएंगे। गांव में सुशासन और सक्षम पंचायत की स्थापना। जल समृद्धि, स्वच्छता और हरित विकास।
मनरेगा और अन्य योजनाओं का समन्वय ग्रामस्तरीय संस्थाओं का सशक्तिकरण। उपजीविका विकास, जनभागीदारी और श्रमदान के माध्यम से जनचेतना का निर्माण। नवाचार आधारित उपक्रमों को गांव में लागू करना आदि का समावेश है। इस अवसर पर जिलाधिकारी वर्षा मीना, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनीता मेश्राम, उपविभागीय अधिकारी डॉ। शरद जावले, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजश्री कोलखेडे, सरपंच वेणूताई उमाले, उपसरपंच अंबादास उमाले सहित अनेक ग्रामीण नागरिक उपस्थित थे।
पालकमंत्री फुंडकर ने राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया, जिसमें सुपोषण के लिए आवश्यक अनाज, सब्जियां और पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। तालुका स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ हुआ। ग्रामसभा में प्रशिक्षकों द्वारा अभियान के विभिन्न चरणों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
Guardian minister akash phundkar launched chief minister samriddh panchayat raj abhiyan scheme